Vijay Hazare Trophy 2020-21: जम्मू कश्मीर के शुभम खजूरिया, हीनान नजीर ने खेली शतकीय पारियां, चंडीगढ़ को हराया

शुभम खजूरिया की शानदार 120 रन और हीनान नजीर की नाबाद 110 रन की पारियों की बदौलत जम्मू कश्मीर ने चंडीगढ़ की टीम को आठ विकेट से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में शानदार जीत हासिल की है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:36 PM (IST)
Vijay Hazare Trophy 2020-21: जम्मू कश्मीर के शुभम खजूरिया, हीनान नजीर ने खेली शतकीय पारियां, चंडीगढ़ को हराया
जम्मू कश्मीर के शुभम खजूरिया शतकीय पारी खेलने के उपरांत उत्साहित।

जम्मू, जागरण संवाददाता। शुभम खजूरिया की शानदार 120 रन और हीनान नजीर की नाबाद 110 रन की पारियों की बदौलत जम्मू कश्मीर ने चंडीगढ़ की टीम को आठ विकेट से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में शानदार जीत हासिल की है।

कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस के मैदान में सोमवार को चंडीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान वोहरा ने सर्वाधिक 54 रन 49 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। अंकित कौशिक ने 44 रन, रमण बिश्नोई ने 31 रन और यू कौल ने 26 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की ओर से गेंदबाज उमर नजीर, कप्तान परवेज रसूल और आकिब नबी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। एक बल्लेबाज को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया।

जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 34 ओवर में मात्र 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। टीम की ओर से ओपनिंग करने आए प्रतिष्ठित बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने 86 गेंदों में 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 139.53 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। हीनान नजीर ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 110 रन बनाए जबकि उस्मान पंडित ने भी नाबाद 10 रन का योगदान दिया। चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाज जसकरण सिंह और भागमिंदर एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। मैच में अनिल डांडेकर और संजय कुमार सिंह अम्पायर व उदय नाइक मैच रेफरी थे।

chat bot
आपका साथी