Jammu Kashmir Weather: 16 जून तक ऐसे ही रहेंगे मौसम के मिजाज, शाम को हल्की बारिश के आसार

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव आया है। शुक्रवार शाम जम्मू में तेज हवा के साथ हल्की बारिश एवं ओलावृष्टि हुई थी। वहीं शनिवार को कश्मीर में मौसम में बदलाव आया। अगले दिन यानी रविवार सुबह हुई बारिश के बाद माैसम के मिजाज बदल गए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:51 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:53 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather: 16 जून तक ऐसे ही रहेंगे मौसम के मिजाज, शाम को हल्की बारिश के आसार
रविवार के बाद से ही मौसम राहत भरा है। रात का ताममान भी सामान्य हो गया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हो चुके जम्मू वासियों के लिए अभी कुछ दिन और राहत भरे दिख रहे हैं। माैसम विभाग के अनुसार आज शाम होते-होते फिर से बादल छाने की संभावना है। यही नहीं कई स्थानों पर गर्ज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। 16 जून तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा।

मंगलवार सुबह बादल छाए पर तेज हवा उन्हें अपने साथ ले उड़ी। जिसके चलते बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा ही हाथ लगी। हालांकि दोपहर तक धूप तो निकली हुई थी लेकिन बादलों ने आसमान को घेरा हुआ था।जिसके चलते उमस वाला मौसम बना हुआ है।रविवार को हुई बारिश को मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में मानसून की दस्तक करार दिया है।हालांकि अभी मानसून के चलते जिस तरह की बारिश होनी चाहिए नहीं हुई। रविवार को छो़ड दिया जाए तो उसके बाद कुछ क्षेत्रों में तो बारिश हुई है लेकिन जम्मू में बारिश नहीं हुई है।कश्मीर में भी पिछले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों पर मामूली बूंदाबांदी ही हुई है। बटोत में जरूर 7.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।दिन का तापमान कम होने के बाद रात को पंखे की हवा भी ठंडी हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव आया है। शुक्रवार शाम जम्मू में तेज हवा के साथ हल्की बारिश एवं ओलावृष्टि हुई थी। वहीं शनिवार को कश्मीर में मौसम में बदलाव आया। इससे तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आज शाम तक बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मानूसन पहुंचने का समय 27 जून से 1 जुलाई के बीच रिकार्ड है। रविवार के बाद से ही मौसम राहत भरा है। रात का ताममान भी सामान्य हो गया है।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

जम्मू 33.4 25.6 बनिहाल 26.6 13.4 बटोत 26.1 14.0 कटड़ा 31.0 21.2 भद्रवाह 30.4 12.2 लेह 23.1 8.0 कारगिल 29.8 13.6 श्रीनगर 28.4 16.2 काजीगुंड 27.0 12.4 पहलगाम 24.3 7.3 कुपवाड़ा 27.8 12.5 कोकरनाग 25.9 12.3 गुलमर्ग 17.2 8.5

तापमान डिग्री सेल्सियस में  

chat bot
आपका साथी