Jammu Kashmir Weather: शाम तक बादल छाने बूंदाबांदी के आसार, 4 से 6 जुलाई तक बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञ डा. महेंद्र सिंह ने बताया कि मानसून तभी घोषित किया जाता है जब लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश हो। उस हिसाब से मानसून के जुलाई के पहले सप्ताह में जम्मू पहुुंचने के आसार हैं। 4 से 6 जुलाई तक बारिश के आसार बन रहे हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:30 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather: शाम तक बादल छाने बूंदाबांदी के आसार, 4 से 6 जुलाई तक बारिश के आसार
अभी तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: तापमान में उतार चढ़ाव के बीच उमस अपने रंग दिखाने लगी है।वीरवार को पहले पहर हुई बारिश के बाद से मौसम शुष्क है। शुक्रवार की सुबह का आगाज धूप के साथ हुआ है लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार शाम तक बादल छाने लगेंगे और धूल भरी आंधी के बीच हल्की बूंदाबादी के आसार है।हांलाकि मौसम विभाग ने 13 जून को ही घोषित कर दिया था कि मानसून जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे चुके हैं लेकिन मानसून के दौरान जिस तरह की बारिश होती है अभी तक नहीं हुई है।

मौसम विशेषज्ञ डा. महेंद्र सिंह ने बताया कि मानसून तभी घोषित किया जाता है जब लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश हो। उस हिसाब से मानसून के जुलाई के पहले सप्ताह में जम्मू पहुुंचने के आसार हैं। 4 से 6 जुलाई तक बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच स्थानीय बारिश या प्री-मानसून की बारिश बीच-बीच में होती रहेगी।वीरवार दिन भर धूप रहने के बाद न्यूनतम तापमान में भी बढ़ातरी हुई है।

पिछले सप्ताह जून में भी मौसम राहत भरा रहने के बाद इस सप्ताह गर्मी लगातार अपने रंग दिखा रही है। बुधवार को एक बार फिर अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। एक तरफ बरसात जैसी उमस परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ परीे का उतार चढ़ाव भी परेशानियां बढ़ा रहा है।शाम का कश्मीर में भी बादल छाने के आसार है। अभी तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम जम्मू 35.5 24.5 बनिहाल 28.8 12.6 बटोत 28.8 21.6 कटड़ा 32.6 21.6 भद्रवाह 31.7 14.0 श्रीनगर 29.0 13.8 काजीगुंड 27.6 11.6 पहलगाम 23.4 7.0 कुपवाड़ा 29.5 10.9 कोकरनाग 27.4 11.2 गुलमर्ग 18.8 8.0 लेह 20.8 6.1 कारगिल 26.9 10.0

तापमान डिग्री सेल्सियस में  

chat bot
आपका साथी