Jammu Kashmir Weather : धीरे-धीरे सुहावना हो रहा मौसम, अब नहीं रही रात में एसी की जरूरत

Jammu Kashmir Weather Update मौसम का यह सिलसिला सप्ताह भर इसी तरह बना रहेगा। कहीं धूप तो कहीं बारिश तो कहीं उमस परेशान करेगी। अधिकतर समय माैसम शुष्क रहेगा। हल्के बादल सप्ताह भर छाए रहेंगे।बीच-बीच में कई स्थानों पर बारिश के भी आसार बनते दिख रहे हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:47 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather : धीरे-धीरे सुहावना हो रहा मौसम, अब नहीं रही रात में एसी की जरूरत
सूर्य देव के निकलते ही मौसम साफ हो गया और अच्छी धूप निकली हुई है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : मौसम के मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगे हैं। देर रात से सुबह पहले पहर तक मौसम सुहावना होने लगा है। पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हुई बारिश के बाद रात का मौसम राहत भरा हो गया है।दिन रात बराबर होने के बाद अब रातें लंबी होती जाएंगी तो दिन छोटे होने लगेंगे।धीरे-धीरे तापमान गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

उमस और चुभन भरी गर्मी से भी राहत है।पिछले कुछ दिनों से सुबह से शाम तक बीच-बीच में हुई बारिश और बादलों के छाए रहने के बाद तापमान में हल्की गिरावट आई है। हालांकि वीरवार को दोपहर को हुई बारिश के बाद उमस ने कुछ देर के लिए परेशान किया।शाम को हुई बारिश के बाद मौसम राहत भरा हो गया।

मौसम का यह सिलसिला सप्ताह भर इसी तरह बना रहेगा। कहीं धूप तो कहीं बारिश तो कहीं उमस परेशान करेगी। अधिकतर समय माैसम शुष्क रहेगा। हल्के बादल सप्ताह भर छाए रहेंगे।बीच-बीच में कई स्थानों पर बारिश के भी आसार बनते दिख रहे हैं। शुक्रवार सुबह हल्के बादल छाए हुए थे और बारिश के आसार बनते दिख रहे थे लेकिन सूर्य देव के निकलते ही मौसम साफ हो गया और अच्छी धूप निकली हुई है।

पिछले कुछ दिनों से जिस तरह का मौसम बना हुआ है। उसके बाद देर रात से सुबह पहले पहर तक ठंड अपना अहसास करवाने लगी है। पिछले 24 घंटों में जम्मू में 8.9 एमएम, कटड़ा में 50.6 एमएम, भद्रवाह में 0.6 एमएम, लेह में 8.8 एमएम, श्रीननगर में 5.6, काजीगुंड 17.8, पहलगाम में 7.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार दिन में धूप के बाद हल्के बादल छाने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं।

कहां रहा कितना तापमान जम्मू 30.0 22.2 बनिहाल 27.2 16.6 बटोत 25.3 15.6 कटड़ा 28.2 20.2 भद्रवाह 26.3 14.2 श्रीनगर 25.5 14.2 काजीगुंड 24.7 14.5 पहलगाम 20.5 11.7 कुपवाड़ा 26.7 12.0 कोकरनाग 23.8 13.2 गुलमर्ग 15.5 8.0

तापमान डिग्री सेल्सियस में है। 

chat bot
आपका साथी