Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग में पदक जीते

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने सब जूनियर जूनियर और सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक जीते हैं। जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने पदक विजेताओं के साथ भेंट कर मुबारकबाद दी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 02:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 02:08 PM (IST)
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग में पदक जीते
जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने पदक विजेताओं के साथ भेंट कर मुबारकबाद दी है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक जीते हैं। जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने पदक विजेताओं के साथ भेंट कर ऑल जेएंडके यूटी पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अजय शर्मा और वरिष्ठ उपप्रधान राहुल साहनी को मुबारकबाद दी है।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सब जूनियर और जूनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के मुकाबले हुए। इसमें गौरव शर्म ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में सर्वाधिक 348 स्कैट लगाकर नेशनल रिकार्ड बनाया। उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। गौरव शर्मा ने एकल डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में कुल 265 किलोग्राम भार उठज्ञकर कांस्य पदक भी हासिल किया। शाहबाज आलम भट्ट ने रजत पदक के साथ एकल बैंच प्रेस में 180 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। उदय वीर सिंह ने सब जूनियर के एकल बैंच प्रेस में 142.5 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी रोशन लाल शर्मा ने इंटर स्टेट वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। ओवरऑल 120 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक हासिल किया। विक्रमजीत सिंह ने इंटर स्टेट वर्ग में भाग लेकर रजत पदक और ओवरऑल वर्ग में भाग लेकर कांस्य पदक हासिल किया। आदिल अशरफ खान ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में एकल बैंच प्रेस में 200 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में विक्रम दीप ने 105 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए बैंच प्रेस वर्ग में कुल 225 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की। 

chat bot
आपका साथी