Jammu Kashmir: डीडीसी व पंचायती चुनाव के लिए बजा शंखनाथ, 100 के करीब मतदाताओं ने डाला वोट

मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं में आवश्यक शारीरिक दूरी कायम रखने के लिए आवश्यक निशानदेही की गई है। इसके अलावा चुनाव कर्मियों को पर्याप्त सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए है और सभी मतदाताओं को मॉस्क पहनकर मतदान केंद्र में आने की हिदायत दी गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:56 PM (IST)
Jammu Kashmir: डीडीसी व पंचायती चुनाव के लिए बजा शंखनाथ, 100 के करीब मतदाताओं ने डाला वोट
सभी मतदाताओं को मॉस्क पहनकर मतदान केंद्र में आने की हिदायत दी गई है।

अखनूर, रमण शर्मा: जिला विकास परिषद चुनाव व पंचायती उप-चुनाव के लिए शनिवार को पहले चरण के लिए होने वाले मतदान का शंखनाथ आज शुक्रवार को हो गया। शुक्रवार को अखनूर तहसील के करीब 100 मतदाताओं ने इन चुनाव में हिस्सेदारी कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चुनाव आयोग से इन चुनावों के लिए दिव्यांगों, कोरोना मरीजों व 80 साल व उससे ऊपर आयु वाले बुजर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की थी और शुक्रवार को चुनाव कर्मचारियों ने ऐसे करीब 100 मतदाताओं के घर जाकर उनसे बैलेट पेपर पर गुप्त मतदान करवाया। मतदान के पश्चात इन बैलेट बक्सों को सील करके रख दिया गया है।

अखनूर में पहले चरण के तहत शनिवार को जिला विकास परिषद की दो, मेरां मांदरिया व अखनूर में मतदान होना है। वहीं गंदाल दोआ पंचायत में सरपंच तथा मेरां मांदरिया पंचायत में पंच पद के लिए उप-चुनाव होना है। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली इस चुनाव प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को अखनूर तहसील से चुनाव कर्मी बैलेट पेटियां व अन्य चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुए।

इस मतदान के लिए करीब 150 मतदान केंद्र स्थापित किए है जहां पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज सुरक्षाकर्मियों की टोलियां भी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल की ओर रवाना हुए। कोविड-19 के बीच होने वाले इस मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष प्रबंध किए गए है।

मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं में आवश्यक शारीरिक दूरी कायम रखने के लिए आवश्यक निशानदेही की गई है। इसके अलावा चुनाव कर्मियों को पर्याप्त सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए है और सभी मतदाताओं को मॉस्क पहनकर मतदान केंद्र में आने की हिदायत दी गई है। 

chat bot
आपका साथी