जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात पर दिल्ली में जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ से मिले रविन्द्र रैना

गृहमंत्री से हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर काम करने के साथ जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत पर बल दिया गया। सूत्रों के अनुसार बैठक में नई आबकारी नीति के विरोध व प्रदेश में खनन माफिया के सक्रिय होने का मुद्दा भी उठा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:38 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात पर दिल्ली में जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ से मिले रविन्द्र रैना
सेना द्वारा दुश्मन की चुनौतियाें का सामना करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें प्रदेश के सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम को अलग अलग हुई इन बैठकों में प्रदेश भाजपा ने कश्मीर में पार्टी पर आतंकवादी हमलों से उपजे हालात के बारे में पार्टी हाईकमान को अवगत करवाया। उन्होंने जोर दिया कि घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के कदम उठाए जाएं। प्रदेश भाजपा के नेता हाईकमान से मिलने के लिए मंगलवार दोपहर को दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली में हुई

इन बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर प्रभारी तरूण चुग के साथ संगठन महामंत्री अशोक कौल व महासचिव सुनील शर्मा भी मौजूद रहे।

गृहमंत्री से हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर काम करने के साथ जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत पर बल दिया गया। सूत्रों के अनुसार बैठक में नई आबकारी नीति के विरोध व प्रदेश में खनन माफिया के सक्रिय होने का मुद्दा भी उठा।

वहीं रक्षा मंत्री से बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा के हालात, पाकिस्तान द्वारा की जा रही साजिशों का ब्योरा दिया गया। इस दौरान सेना द्वारा दुश्मन की चुनौतियाें का सामना करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई।

वहीं जेपी नड्डा से हुई बैठक में राजनीतिक हालात व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान तय हुआ कि 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर 6 जुलाई को उनकी जयंती तक बड़े पैमाने पर कार्य्रक्रम होंगे। पार्टी 21 जून को योग दिवस को कामयाब बनाने के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम करेगी।

chat bot
आपका साथी