सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर ने नागालैंड को हराकर पहला मुकाबला जीता

अब 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर बनाम झारखंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर छह मुकाबले खेलेगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:07 PM (IST)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर ने नागालैंड को हराकर पहला मुकाबला जीता
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर ने नागालैंड को हराकर पहला मुकाबला जीता

जम्मू, जागरण संवाददाता। अब्दुल-जतिन के बीच हुई 126 रन की साझेदारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने नागालैंड को नौ विकेट से मात देकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। जम्मू-कश्मीर को जीत हासिल करने के लिए चार अंक मिले जबकि नागालैंड की टीम कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाई।

आंध्र प्रदेश के चुक्कापल्ली क्रिकेट मैदान में वीरवार को जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान परवेज रसूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। नागालैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। पवन केबी ने शानदार 53 रन की नाबाद पारी 37 गेंदों का सामना करते हुए खेली। इसमें तीन चौके और तीन छक्के भी शामिल हैं। कप्तान आर जोनाथन ने 42 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन, इमलीवती ने 17 रन और नितीश ने 13 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज परवेज रसूल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। इरफान पठान, मुजतबा युसूफ और अब्दुल समद ने भी एक-एक विकेट चटकाए जबकि एक बल्लेबाज को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया। जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 15.5 ओवर में मात्र एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। अब्दुल समद और जतिन वाधवान के बीच 126 रन की पहली विकेट के लिए साझेदारी हुई। अब्दुल समद ने नाबाद 76 रन 51 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। जतिन वाधवान 40 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर अपना विकेट तामीद की गेंद पर उसे अपना कैच दे बैठे। शुभम खजूरिया ने नाबाद तीन रन बनाए।

नागालैंड की ओर से एकमात्र विकेट तामीद ने तीन ओवर में 27 रन देकर चटकाई। अब 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर बनाम झारखंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर छह मुकाबले खेलेगी।

chat bot
आपका साथी