Jammu : सेहत कार्ड बनाने के लिए आज से शुरू हुए विशेष शिविर, होगा निशुल्क पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा

सेहत कार्ड बनाने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और उनकी देखरेख में यह शिविर आयोजित हो रहे हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:12 PM (IST)
Jammu : सेहत कार्ड बनाने के लिए आज से शुरू हुए विशेष शिविर, होगा निशुल्क पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा
शत-प्रतिशत आबादी के सेहत कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन ने यह विशेष अभियान शुरू किया है

जम्मू, जागरण संवाददाता: प्रधानमंत्री आयुषमान योजना के तहत जो लोग अभी तक अपने सेहत कार्ड नहीं बनवा पाए है, उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार व शनिवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सेहत कार्ड बनाने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और उनकी देखरेख में यह शिविर आयोजित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत शत-प्रतिशत आबादी के सेहत कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन ने यह विशेष अभियान शुरू किया है ताकि आने वाले दिनों में हर व्यक्ति का निशुल्क पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा हो सके।

आज आयोजित हो रहे शिविर स्थान : विश्वकर्मा मंदिर गुढ़ा बख्शी नगर अधिकारी : तहसीलदार जम्मू कमलप्रीत सिंह स्थान : बाजा मोजगीर मंदिर तालाब तिल्लो अधिकारी : तहसीलदार जम्मू कमलप्रीत सिंह स्थान : अमरनाथ यात्री निवास भगवती नगर अधिकारी : तहसीलदार जम्मू कमलप्रीत सिंह स्थान : मेयर कैंप आफिस शिवनगर अधिकारी : नायब तहसीलदार जम्मू कुलदीप सिंह स्थान : कारपोरेटर हाउस, चक्की वाली गली, ओल्ड जानीपुर अधिकारी : नायब तहसीलदार जम्मू कुलदीप सिंह स्थान : त्रिमूर्ति मंदिर जानीपुर अधिकारी : नायब तहसीलदार सज्जाद हुसैन स्थान : अकाली कौर सिंह पार्क डिग्याना अधिकारी : नायब तहसीलदार जम्मू जावेद परिहार स्थान : गुरुद्वारा साहिब लोअर गाडीगढ़ अधिकारी : नायब तहसीलदार जम्मू जावेद परिहार स्थान : संगम टटोरियल, अंबा थियेटर के निकट अधिकारी : तहसीलदार जम्मू नार्थ जय सिंह स्थान : जेडीए काम्पलेक्स के निकट सब-रजिस्ट्रार आफिस अधिकारी : तहसीलदार जम्मू नार्थ जय सिंह स्थान : आशीर्वाद हाल सेक्टर-दो अधिकारी : तहसीलदार जम्मू नार्थ जय सिंह स्थान : रैना हायर सेकेंडरी स्कूल पलोड़ा अधिकारी : नायब तहसीलदार जम्मू सज्जाद हुसैन स्थान : गवर्नमेंट हाई स्कूल पाटा अधिकारी : नायब तहसीलदार जम्मू जावेद परिहार 

chat bot
आपका साथी