Jammu Heritage: इस पर्यटन दिवस पर जम्मू की ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार करेंगे युवा, निकालेंगे बाइक रैली

Jammu Heritage पर्यटन विभाग ने इस साल जम्मू के स्थानीय पर्यटन व धार्मिक स्थलों के प्रचार को प्राथमिकता देने का फैसला किया है और इसी के तहत इस बार लोहड़ी उत्सव के दौरान बाहूफोर्ट केबल कार स्टेशन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:56 AM (IST)
Jammu Heritage: इस पर्यटन दिवस पर जम्मू की ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार करेंगे युवा, निकालेंगे बाइक रैली
ऐसी पूरी संभावना है कि इस बाइक रैली में 100 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे।

जम्मू, जागरण संवाददाता: इस साल पर्यटन दिवस पर जम्मू के युवाओं के माध्यम से धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार-प्रसार करने का फैसला लिया गया है। इन धार्मिक स्थलों को स्थानीय स्तर पर प्रचलित प प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग जम्मू ने इस बार राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, 25 जनवरी को बाइक रैली आयोजित करने का फैसला लिया है और इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए है। पर्यटन विभाग ने बाइक रैली का रूट फाइनल कर लिया है और अब रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पर्यटन विभाग की यह बाइक रैली 25 जनवरी को जम्मू तवी गोल्फ कोर्स से आरंभ होगी और सिद्दड़ा-मजालता रूट से सुरुईंसर-मानसर से होते हुए उत्तरवाहिनी-पुरमंडल में जाकर सम्पन्न होगी। बाइक रैली में 18 साल से अधिक आयु के युवक हिस्सा ले सकते हैं और उनके पास बाइक इंश्योरेेंस के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। जो युवा इस तरह की रैलियों में पहले हिस्सा ले चुके है, उन्हें विभाग प्राथमिकता देगा। ऐसी पूरी संभावना है कि इस बाइक रैली में 100 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे।

बाइक रैली सुबह करीब दस बजे गोल्फ कोर्स से झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी और उत्तरवाहिनी-पुरमंडल में इसका भव्य समापन होगा। रैली रूट के दौरान जगह-जगह कुछ पड़ाव बनाए गए है ताकि रिफ्रेशमेंट का बंदोबस्त भी किया जाएगा। इससे पूर्व पर्यटन विभाग जम्मू की ओर से इसी रूट पर साइकिल रैली का भी आयोजन किया जा चुका है जिसमें युवाओं ने काफी उत्साह से हिस्सा लिया था।

पर्यटन विभाग ने इस साल जम्मू के स्थानीय पर्यटन व धार्मिक स्थलों के प्रचार को प्राथमिकता देने का फैसला किया है और इसी के तहत इस बार लोहड़ी उत्सव के दौरान बाहूफोर्ट केबल कार स्टेशन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। 

chat bot
आपका साथी