Jammu: पचास प्रतिशत दाखिले कर चुके विभाग लगाएंगे ऑनलाइन कक्षाएं

जम्मू यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सों में मास्टर के अलावा पीजी डिप्लोमा के कोर्स भी करवाए जाते हैं जिनके लिए आनलाइन कक्षाओं को चलाए जाने के लिए टाइम टेबल भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को जानकारी दी जा सके कि उन्हें कब आनलाइन होकर अपनी पढ़ाई करनी है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 02:26 PM (IST)
Jammu: पचास प्रतिशत दाखिले कर चुके विभाग लगाएंगे ऑनलाइन कक्षाएं
कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वहां विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाई रखी जा सके।

जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सों के दाखिले की प्रक्रिया के बीच उन विभागों को पहले सेमेस्टर के लिए आनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अपनी सीटों में से पचास प्रतिशत दाखिले कर लिए हैं।

जम्मू यूनिवर्सिटी की डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमिक अफेयर्स सुनीता शर्मा ने आदेश जारी कर जम्मू यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले अन्य कैंपस व पीजी कालेजों से आदेश के जारी होने के तुरंत बाद से इस पर अमल करने के निर्देश दिए ताकि नया अकादमिक सत्र फरवरी महीने में ही शुरू किया जा सके।

कोरोना महामारी के बीच जम्मू यूनिवर्सिटी में भी मार्च महीने से कक्षाएं बंद कर दी गई थी जबकि उसके बाद से आनलाइन कक्षाएं ही वहां चल रही थीं। पहली फरवरी से यूनिवर्सिटी भी सभी शिक्षक संस्थानों के साथ खुल गई थी जहां पीजी कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

इस आदेश से स्परूष्ट है कि अभी जम्मू यूनिवर्सिटी में आफलाइन कक्षाएं शुरू करने में कुछ समय लगेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च महीने में यूनिवर्सिटी आफलाइन कक्षाओं पर विचार कर सकती है लेकिन वहां आधे विद्यार्थियों को ही कक्षाओं में बुलाया जाएगा ताकि कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वहां विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाई रखी जा सके।

जम्मू यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सों में मास्टर के अलावा पीजी डिप्लोमा के कोर्स भी करवाए जाते हैं जिनके लिए आनलाइन कक्षाओं को चलाए जाने के लिए टाइम टेबल भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को जानकारी दी जा सके कि उन्हें कब आनलाइन होकर अपनी पढ़ाई करनी है। 

chat bot
आपका साथी