खसरा-रूबेला के खिलाफ आज से अभियान शुरू

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना प्रदर्शनों के बीच सोमवार को राज्यभर में खसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:15 PM (IST)
खसरा-रूबेला के खिलाफ 
आज से अभियान शुरू
खसरा-रूबेला के खिलाफ आज से अभियान शुरू

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना प्रदर्शनों के बीच सोमवार को राज्यभर में खसरा-रूबेला बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए अभियान शुरू हो जाएगा। जम्मू में इस अभियान की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार हाई स्कूल गांधीनगर से करेंगे।

इस अभियान में नौ महीने से लेकर 15 वर्ष के बच्चों को दोनों बीमारियों से बचाव के लिए ¨सगल डोज दी जाएगी। करीब 35 लाख बच्चों को करीब एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में यह डोज दी जाएगी। इसके तहत स्कूलों पर विशेष फोकस किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग को इसमें शामिल किया गया है। इस अभियान से शत प्रतिशत बच्चों को लाभ मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने पहले से ही जागरूकता अभियान चलाया है ताकि कोई भी टीकाकरण पर किसी को गुमराह न कर सके।

जम्मू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय तुर्की का कहना है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। जिला स्तर पर अधिकारियों ने सोमवार से अभियान शुरू करने के लिए रविवार को प्रबंधों की समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी