जम्मू-कश्मीर सातवीं नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा, गुलमर्ग में 28 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को सातवीं नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता के मुकाबले विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में होंगे।जम्मू कश्मीर टूरिज्यम विभाग और गुलमर्ग डेवलपमेंट अथारिटी संयुक्त रूप से इंडियन आइसस्टॉक स्पोटर्स फेडरेशन के तत्वाधान से प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

By VikasEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 03:17 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर सातवीं नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा, गुलमर्ग में 28 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले
सातवीं नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता के मुकाबले विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में होंगे।

जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को सातवीं नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता के मुकाबले विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में होंगे।जम्मू कश्मीर टूरिज्यम विभाग और गुलमर्ग डेवलपमेंट अथारिटी संयुक्त रूप से इंडियन आइसस्टॉक स्पोटर्स फेडरेशन के तत्वाधान से प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता के मुकाबले 28 जनवरी से शुरू होंगे

नेशनल आइसस्टॉक स्पोटर्स प्रतियोगिता के मुकाबले 28 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक जारी रहेंगे। इसमें खिलाड़ी लड़कों एवं लड़कियों के सभी आयुवर्गों में भाग ले सकेंगे। चार दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से 20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की टीमों ने अपनी एंट्रियां जमा करवा दी हैं। प्रतियोगिता के दौरान मुकाबले केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा जारी मानदंडों के अनुरूप होंगे।

प्रतियोगिता में एसओपी का पालन करवाया जाएगा

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से शारीरिक दूरी का पालन करवाने सहित अन्य सभी एसओपी का पालन करवाया जाएगा। इसी बीच प्रतियोगिता के दौरान खेलो इंडियो नेशनल विंटर गेम्स 2021 के दूसरे संस्करण के ट्रॉयल भी आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से आने वाली टीमों के ठहरने और खान-पान की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता के शानदार आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है ताकि खिलाड़ियों को किसी किस्म की परेशानी न हो सके। आयोजकों की ओर से रिसेप्शन कमेटी, लाॅजिंग एंड बोर्डिंग कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, टेक्निकल कमेटी, ओपिनंग एवं क्लोजिंग कमेटी, रिसीविंग कमेटी, अवार्ड कमेटी सहित अन्य कमेटियां बनाई गई हैं। इस सप्ताह जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग और गुलमर्ग डेवलपमेंट अथारिटी की एक बार फिर बैठक होगी। इसमें अन्य पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी