Jammu Kashmir BJP: जमीनी सतह पर मजबूत होगी भाजपा, दिल्ली से नेताओं के आने के बाद तय होगी अगली रणनीति

Jammu Kashmir BJP पार्टी नेताओं के जम्मू आने पर अगले दो दिनों में होने वाली बैठक में सर्वदलीय बैठक के बाद प्रदेश में उपजे राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श होना तय है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भी विचार होगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:41 AM (IST)
Jammu Kashmir BJP: जमीनी सतह पर मजबूत होगी भाजपा, दिल्ली से नेताओं के आने के बाद तय होगी अगली रणनीति
कोरोना से उपजे हालात में पार्टी ने बैठक को छोटे पैमाने पर आयोजित करने का फैसला किया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: सर्वदलीय बैठक के बाद प्रदेश भाजपा जमीनी सतह पर गतिविधियों को तेजी देकर खुद को विधानसभा चुनाव के लिए करेगी तैयारी।

सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के हिस्सा लेने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियों को तेजी मिलना तय है। बैठक में हिस्सा लेने गए प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह व कविन्द्र गुप्ता शुक्रवार को जम्मू लाैट आएंगे।

पार्टी नेताओं के जम्मू आने पर अगले दो दिनों में होने वाली बैठक में सर्वदलीय बैठक के बाद प्रदेश में उपजे राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श होना तय है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भी विचार होगा। पार्टी 28 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह रणनीति बनाएगी कि जम्मू के साथ अब कश्मीर में कैसे आगे बढ़ना है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार अन्य मुद्दों के साथ कश्मीर केंद्रित दलों द्वारा पाकिस्तान की पैरवी करने जैसे मुद्दों को लेकर भी लोगों के बीच जाएगी। इसके साथ आगामी कार्यक्रमों व पार्टी नेताओं के कश्मीर दौरे को लेकर भी चर्चा होना तय है। पार्टी ने कश्मीर में जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करने की तैयारी की है। पार्टी कार्यकर्ता राकेश पंडिता पर आतंकवादी हमले के बाद इन बैठकों को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था।

कोरोना से उपजे हालात में पार्टी ने बैठक को छोटे पैमाने पर आयोजित करने का फैसला किया है। जिलों के पदाधिकारी 28 जून की बैठक में आनलाइन जुड़ेंगे। इस समय बैठक को कामयाब बनाने के लिए तैयारियां जारी हैं। पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को कामयाब बनाने के लिए कमेटियां बनाकर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेवारियां सौंपी हैं।

chat bot
आपका साथी