सभी अस्पतालों में टेस्टों के हो एक जैसे शुल्क

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सभी अस्पतालों में होने वाले टेस्टों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 02:29 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 02:29 AM (IST)
सभी अस्पतालों में टेस्टों के हो एक जैसे शुल्क
सभी अस्पतालों में टेस्टों के हो एक जैसे शुल्क

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सभी अस्पतालों में होने वाले टेस्टों के एक जैसे शुल्क तय किए हैं। इसके लिए पहले चरण में 70 टेस्टों के शुल्क निर्धारित किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अस्पताल तय शुल्क से कम या अधिक वसूल न करे। स्वास्थ्य विभाग ने नौ अगस्त 2008 को एक आदेश जारी कर सभी सरकारी अस्पतालों से श्री महाराजा हरि ¨सह अस्पताल में लिए जाने वाले टेस्टों के शुल्क के आधार पर ही पैसे लेने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने श्रीनगर के जेएलएनएम अस्पताल और जम्मू के गांधीनगर अस्पताल के शुल्क की समीक्षा करने के बाद पहले चरण में 70 टेस्टों के शुल्क तय किए हैं। जो टेस्ट शेष रह गए हैं, उनके रेट श्रीनगर के श्री महाराजा हरि ¨सह अस्पताल और जम्मू के श्री महाराजा गुलाब ¨सह अस्पताल के शुल्क के अनुसार तय करने को कहा। तय किए टेस्टों के शुल्क में ब्लड शूगर के दोनो टेस्ट, पीलिया के दोनों टेस्ट, ब्लड ग्रु¨पग, टीएलसी, डीएलसी, हीमोग्लोबिन, एचआईवी एलिजा, एचआईवी कार्ड मेथड, सीमन एनालिसेस, स्टूल की जांच निशुल्क होगी।

----

ये होंगे प्रमुख टेस्टों के शुल्क

::: पेशाब का टेस्ट 20 रुपये

:::शूगर और प्रोटीन सहित बाडी फ्लयूड टेस्ट 50 रुपये

::ब्लड यूरिया 50 रुपये

:: यूरिया और क्रिटनी 40 रुपये, ::अल्कलाइन फासफेट 20 रुपये, ::एसजीओटी 20 रुपये

:: एसजीपीटी 20 रुपये,

प्रोटीन 15 रुपये

::थायराइड प्रोफाइल 150 रुपये, :ट्रोपोनीन टी 400 रुपये

: कैंसर एंटीजेन ओवरी टेस्ट 350 रुपये

chat bot
आपका साथी