Jammu: 10वीं और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा करवाना चुनौती बना, आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर संभाग में अक्टूबर नवंबर में बोर्ड बारहवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए अभी से ही तैयारियां की जाती है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:18 PM (IST)
Jammu: 10वीं और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा करवाना चुनौती बना, आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त
Jammu: 10वीं और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा करवाना चुनौती बना, आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू संभाग के समर जोन की दसवीं और बारहवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का फैसला जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन जल्द करेगा। बोर्ड के लिए परीक्षाएं करवाना चुनौती बना हुआ है। कोरोना से उपजे हालात के बीच बोर्ड उपराज्यपाल प्रशासन से व्यापक सलाह मशवरा करने के बाद ही फैसला करेगा। इस समय परीक्षा फार्म भरे जा रहे है।

परीक्षा के आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। बोर्ड की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता का कहना है कि विद्यार्थियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। परीक्षा फार्म तो भरे ही जाने है। इससे हमारे पास डाटा उपलब्ध हो जाएगा। हम जब परीक्षा का फैसला करेंगे तो हर पहलू को ध्यान में रखा जाएगा। प्रशासन से बात होगी। विद्यार्थियाें के हितों का ख्याल हर हाल में रखा जाएगा। बताते चले कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम कुछ समय पहले घोषित हुए थे।

दोनों परीक्षाओं को मिलाकर बारह हजार से अधिक बच्चे पास नहीं हुए है। पांच हजार से अधिक विद्यार्थी पिछले साल के है। ऐसे में विद्यार्थियों के हितों को देखते हुुए बोर्ड ने परीक्षा तो करवानी है लेकिन मौजूदा हालत में परीक्षा करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। बोर्ड की चेयरपर्सन का कहना है कि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करें। हमारी कोशिश यह है कि पाठ्यक्रम में तीस प्रतिशत की कटौती की जाए या इसका समायोजन किया जाए। हमने प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को भेज दिया है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी तो हम इसकी अधिसूचना जारी करके विद्यार्थियों को देंगे। परीक्षा कैसे होगी, कब होगी, इसकी सारी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने चाहिए। विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए अंतिम तिथि को दस दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर संभाग में अक्टूबर नवंबर में बोर्ड बारहवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए अभी से ही तैयारियां की जाती है। कश्मीर में कोरेाना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में समय पर परीक्षाएं करवाना भी चुनौती ही होगा। 

chat bot
आपका साथी