आइआरपी ने हाई स्कूल बलोड़ में लाइब्रेरी के लिए सामान उपलब्ध करवाया

संवाद सहयोगी, सांबा : सिविक एक्शन के तहत आइआरपी की 12 वाहिनी की ओर से हाई स्कूल बलोड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 09:28 PM (IST)
आइआरपी ने हाई स्कूल बलोड़ में लाइब्रेरी के लिए सामान उपलब्ध करवाया
आइआरपी ने हाई स्कूल बलोड़ में लाइब्रेरी के लिए सामान उपलब्ध करवाया

संवाद सहयोगी, सांबा : सिविक एक्शन के तहत आइआरपी की 12 वाहिनी की ओर से हाई स्कूल बलोड़ में लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई। पुलिस की ओर से स्कूल को सात अलमारियां, किताबों सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन बटालियन के कमांडेंट एसएसपी एमएस चौहान ने किया जबकि इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट अशोक, स्कूल के हाई स्कूल हैडमास्टर बलवान ¨सह, सेवानिवृत्त लेक्चरर गिरधारी लाल चौधरी, नंबरदार सरदार ¨सह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कमांडेंट एमएस चौहान ने कहा कि सिविक एक्शन के तहत इस स्कूल के लिए लाइब्रेरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पुलिस द्वारा इस तरह की मदद दी जाती है ताकि इन स्कूल के छात्रों को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर सेवानिवृत लेक्चरर गिरधारी लाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस अपने कार्यक्रम के तहत इस स्कूल को लाइब्रेरी की सुविधा दे रही है वह सराहनीय है। स्कूल के हैड मास्टर बलवान ¨सह ने भी पुलिस का धन्यवाद किया। इस दौरान डीएसपी परवेज आलम, डीएसपी सु¨रद्र चौधरी, डीएसपी रानू देवी, डीएसपी व¨रद्र कुमार भट््ट, स्थानीय निवासी सेवानिवृत कैप्टन बलदेव ¨सह, रसाल चंद सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी