Jammu: बसोहली में बनेगा अंरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

सचिव द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों के जवाब में डिव कॉम ने उपायुक्त कठुआ को जल क्रीड़ा केंद्र की इमारत पर काम शुरू करने की सुविधा के लिए तुरंत जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के पक्ष में पहचान की गई भूमि को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:58 AM (IST)
Jammu: बसोहली में बनेगा अंरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
3 करोड़ की अनुमानित लागत से एल 1 को परियोजना आवंटित की है और निष्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स के लिए रंजीत सागर डैम पर जल क्रीड़ा केंद्र स्थापित करने की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंडलायुक्त जम्मू डा. राघव लंगर ने कहा कि इससे खेल गतिविधियों के साथ-साथ बसोहली क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सचिव खेल परिषद ने विस्तृत पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन देकर डिव कॉम को वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को शुरू करने के लिए बसोहली में विकसित की जाने वाली प्रस्तावित सुविधाओं से अवगत कराया।

सचिव ने बताया कि खेल परिषद, युवा सेवा एवं खेल विभाग एवं कठुआ जिला प्रशासन के राजस्व टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण के लिए संयुक्त दौरा किया। केंद्र की स्थापना के लिए 07 कनाल और 09 मरला की भूमि की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि साइट को अंतिम रूप देने और निविदाएं आमंत्रित करने के बाद जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने 3 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एल 1 को परियोजना आवंटित की है और निष्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

सचिव द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों के जवाब में डिव कॉम ने उपायुक्त कठुआ को जल क्रीड़ा केंद्र की इमारत पर काम शुरू करने की सुविधा के लिए तुरंत जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के पक्ष में पहचान की गई भूमि को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

बताया गया कि वाटर स्पोर्ट्स सेंटर भवन में व्यायामशाला, बालक, बालिकाओं के लिए छात्रावास, चेंजिंग रूम, कांफ्रेंस हॉल, ऑडिटोरियम, वीआईपी लाउंज, मेडिकल सेंटर, फूड कोर्ट आदि सभी सुविधाओं से युक्त होगा। एक अंतरराष्ट्रीय कोच के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। यहां लड़कों और लड़कियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जल क्रीड़ा आयोजनों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

डिव कॉम ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए आकर्षण का विकास केंद्र शासित प्रदेश सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि रंजीत सागर जलाशय क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स शुरू होने से बसोहली और आसपास का क्षेत्र पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा।

परियोजना को लगभग तीन साल पहले पीएमडीपी के तहत मंजूरी दी गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से इसे शुरू नहीं किया जा सका और अब केवल एलजी के कार्यालय से निर्देश के बाद परियोजना गतिविधियों में तेजी लाई गई है।

बैठक में सचिव खेल परिषद, नुजहत गुल, पर्यटन, वन, युवा सेवा एवं खेल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा उपायुक्त कठुआ सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी