जीएमसी में इनोएक्स कंपनी लगाएगी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के दो टैंक

जागरण संवाददाता जम्मू राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:15 AM (IST)
जीएमसी में इनोएक्स कंपनी लगाएगी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के दो टैंक
जीएमसी में इनोएक्स कंपनी लगाएगी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के दो टैंक

जागरण संवाददाता, जम्मू : राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित बनाने के लिए जारी किए गए टेंडर खोल दिए गए। मेकेनिकल विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय में हिमाचल प्रदेश की इनोएक्स कंपनी की ओर से मात्र एक टेंडर मिला है। हालाकि प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टेंडर जारी किए थे। यह टेंडर जीएमसी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंक बनाने के लिए हैं। इससे की मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई उनके बेड तक बिना किसी रोक-टोक के उपलब्ध करवाई जा सके। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव अतुल डुल्लू का कहना है कि अगर एक ही कंपनी ने टेंडर डाला है तो उसी कंपनी को मिलेगा। दोबार टेंडर को आमंत्रित करने का अब सवाल नहीं है। जीएसमी में ऑक्सीजन की जरूरत है। इसके लिए और इंतजार नहीं किया जा सकता। वहीं, मेकेनिकल चीफ इंजीनियर गगन ज्योति ने बताया कि अभी टेक्निकल टेंडर को ही खोला गया है, जिसमें कुछ तकनीकी सवाल हैं, जिसका उल्लेख कंपनी ने नहीं किया है। तकनीकी प्रश्नों के स्पष्टीकरण के बाद ही टेंडर के दूसरे लिफाफे, जिसमें परियोजना की अनुमानित राशि, समय आदि दिए होते हैं, को बाद में खोला जाएगा।

गौरतलब है कि जीएमसी में भर्ती कोविड-19 मरीजों के आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन की निरंतर सप्लाई न होने के कारण प्रशासन हरकत में आया था। उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने आनन फानन में ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित बनाने के लिए लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंक बनाने के आदेश दिए थे। अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट केवल 1200 एलएमपी यानी प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है, जबकि कोविड के बीच अब ऑक्सीजन की मांग 6000 एलएमपी तक बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी