Militancy in Kashmir : कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 30 करोड़ की हेरोइन और हथियार बरामद

एलओसी पर खामोशी के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार में एलओसी से घुसपैठ कराने का प्रयास किया लेकिन सीमा पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए 30 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:37 PM (IST)
Militancy in Kashmir : कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 30 करोड़ की हेरोइन और हथियार बरामद
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार में एलओसी से घुसपैठ कराने का प्रयास किया

जम्मू, जेएनएन : लंबे समय से एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है, लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। एलओसी पर खामोशी के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार में एलओसी से घुसपैठ कराने का प्रयास किया, लेकिन सीमा पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए 30 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। हालांकि बीएसएफ की इस कार्रवाई में कोई व्यक्ति पकड़ा नहीं गया।

दरअसल, सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई से घाटी में आतंकी संगठनों की कमर टूट रही है। उनके पास लड़ाके की भी कमी पड़ने लगी और उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी है। लिहाजा घाटी में सक्रिय आतंकियों को फंडिंग करने के लिए पाकिस्तान में बैठे आकाओं के लिए नशा तस्करी ही फिलहाल विकल्प बचा है। नशे की आड़ में ही युवाओं को भटकाया जा रहा है। इसी नापाक मंसूबे के तहत पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले में टंगधार में पड़ने वाले एलओसी के जरिये अभी घुसपैठ की कोशिश की।

घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस, सेना की 7 आरआर और बीएसएफ की 87 बटालियन के जवानों ने कार्रवाई की। इस दौरान घुसपैठिये तो बच कर भाग निकले, लेकिन छह पैकेट में 30 करोड़ मूल्य की हेरोइन, एक एके 47 रायफल, एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने फिलहाल ट्वीट कर यह जानकारी दी है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। ज्ञात रहेे कि दूसरी तरफ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हाजीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और बाकी सुरक्षा बलों से घिरे हुए है

chat bot
आपका साथी