Infiltration Along LoC : पलांवाला-छम्ब सेक्टर में दिखे आतंकी, पुलिस-सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Infiltration Along LoC पहले भी इस इलाके से कई बार आतंकवादियों की घुसपैठ हुई है इसे ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल लोगों द्वारा देखे गए संदिग्धों का कोई अता पता नही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:36 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 01:02 PM (IST)
Infiltration Along LoC : पलांवाला-छम्ब सेक्टर में दिखे आतंकी, पुलिस-सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
मनवर तवी भारतीय क्षेत्र में पड़ती है जबकि उसके पार पाकिस्तान की हद शुरू हो जाती है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : अखनूर के सीमावर्ती छंब इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सेना, सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में वीरवार सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ दिया था।

छंब क्षेत्र के जोगमा बट्टल इलाके में तीन संदिग्ध देखने की सूचना देने के बाद सुरक्षाबल हरकत में आ गए। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसने सेना की वर्दी में तीन लोगों को संदिग्ध हालात में जाते देखा है। इसके बाद हाई अलर्ट घोषित कर सेना, सुरक्षाबलों व पुलिस ने सुबह होते ही क्षेत्र को घेरना डाल कर तलाशी अभियान छेड़ दिया। संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अखनूर के जोगमा बट्टल इलाके के पास मनावर तवी नदी है, कई बार बरसात से फैंसिंग को नुकसान होने के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा से आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश होती है। पहले भी इस इलाके से कई बार आतंकवादियों की घुसपैठ हुई है, इसे ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल लोगों द्वारा देखे गए संदिग्धों का कोई अता पता नही है।

इसी बीच संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में सभी अहम संस्थानों की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। इसी इलाके में वर्ष 2017 में घुसपैठ कर आए आतंकवादियों ने सीमांत क्षेत्र में निमार्ण की जिम्मेवारी संभालने वाले ग्रेफ के कैंप पर हमला कर तीन श्रमिकों की हत्या कर दी थी। इसके साथ क्षेत्र में कई बार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी हाे चुकी हैं। ऐसे में पूरी एतहियात बरती जा रही है।

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले भी इसी क्षेत्र से कुछ आतंकवादी घुसपैठ कर आए थे। उन्होंने पलांवाला सेक्टर में स्थित ग्रेफ के कैंप पर हमला कर दिया जिसमें चार से पांच कर्मी मारे गए थे।

वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा से सटे दूसरे गांवों के लोगों को भी सचेत रहने की हिदायत दे दी गई है। आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।  

chat bot
आपका साथी