Jammu Kashmir: अंतरराष्ट्रीय सीमा में ड्रोन की घुसपैठ पर भारत की पाकिस्तान को नसीहत

दोनों पक्ष आपसी समझ के साथ सभी परिचालन मामलों और सीमा मुद्दों को हल करने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि सीमा पर गोलीबारी नहीं की जाएगी। दोनों देशों के बीच समय-समय पर फ्लैग र्मींटग पर हामी भरी गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:05 AM (IST)
Jammu Kashmir: अंतरराष्ट्रीय सीमा में ड्रोन की घुसपैठ पर भारत की पाकिस्तान को नसीहत
फ्लैग मीटिंग में बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों समक्ष ड्रोन घुसपैठ की हरकतों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

आरएसपुरा (जम्मू), संवाद सहयोगी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर ड्रोन की घुसपैठ कराने पर कड़ी नसीहत दी है। बुधवार को आक्ट्राय पोस्ट पर सेक्टर स्तर की फ्लैग मीटिंग में बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों समक्ष ड्रोन घुसपैठ की हरकतों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। साथ ही ऐसी उकसावे की गतिविधियों से दूर रहने को कहा है। वहीं, पाकिस्तान को सीमा के पास बीएसएफ के रक्षा निर्माण कार्य नहीं भा रहे हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के बीच सीमा स्तंभों के रखरखाव और सीमा पर नवीनतम बुनियादी ढांचा गतिविधियों, पाकिस्तान ड्रोन संचालन और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्ष आपसी समझ के साथ सभी परिचालन मामलों और सीमा मुद्दों को हल करने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि सीमा पर गोलीबारी नहीं की जाएगी। दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास बहाली के लिए समय-समय पर फ्लैग मीटिंग पर भी हामी भरी गई है। फ्लैग र्मींटग में बीएसएफ की 36वीं वाहिनी के कमांडेट अजय सूर्यवंशी, 42वीं वाहिनी टूआइसी परमजीत सिंह, डीसी जी. परमजीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। पाकिस्तान की तरफ से 13 चिनाब रेंजर्स र्के विंग कमांडर समेत 10 अधिकारी शामिल हुए।

पाकिस्तानी रेंजरों से झाड़ियां साफ करने को कहा

बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को यह भी नसीहत दी है कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पास अपने क्षेत्र में उगी झाड़ियों और सरकंडों को साफ करे। यही नहीं, सफाई का काम शुरू करने से पहले बीएसएफ को सूचित भी करे। बैठक में पाकिस्तान ने इस पर हामी भरी है। बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को बताया कि हम अपनी तरफ झाड़ियों व सरकंडों को साफ करने जा रहे हैं। इसलिए वह भी झाड़ियां साफ करे।

ऊंची झाड़ियों से निगरानी में होती है दिक्कत 

बारिश के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर झाड़ियां काफी ऊंची हो गई हैं। इससे सुरक्षाबलों को निगरानी में दिक्कतें होती हैं। आतंकी घुसपैठ की साजिश को तोड़ने के लिए झाड़ियों को साफ करना जरूरी है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से झाड़ियों में आग लगाए जाने की हरकतें होती हैं।

chat bot
आपका साथी