Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 6465 लोग निगरानी में, दो दिन में 200 टेस्ट, एक और लैब बनेगी

कुलगाम जिले में क्वारंटाइन के लिए 600 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर शौकत एजाज बट ने कहा कि जिले में अस्पतालों व अन्य स्थानों पर पूरी व्यवस्था की गई है

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 10:49 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 10:49 AM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 6465 लोग निगरानी में, दो दिन में 200 टेस्ट, एक और लैब बनेगी
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 6465 लोग निगरानी में, दो दिन में 200 टेस्ट, एक और लैब बनेगी

जम्मू, राज्य ब्यूरो। पिछले दो दिन में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 20 से 38 पहुंच गई है। इसका कारण अब मरीजों के टेस्ट अधिक संख्या में होना है। दो दिनों में 200 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच की गई है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला मामला नौ मार्च को दर्ज हुआ था। उस समय जम्मू-कश्मीर में टेस्ट नहीं होते थे। संदिग्धिों के सैंपल लेकर उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरालोजी पुणे या फिर दिल्ली में भेजा जाता था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में ही सैंपलों की जांच शुरू कर दी गई। पहला केस आने के बाद 24 मार्च तक 326 लोगों के सैंपलों की ही जांच हो पाई थी। इसके बाद शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस श्रीनगर तथा मेडिकल कॉलेज जम्मू और श्रीनगर तीनों ही जगहों पर कोरोना वायरस के टेस्ट शुरू हो गए।

चार दिन में 262 लोगों के सैंपलों की जांच हुई जिसमें बीस लोगों में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस कारण मामले बढ़े। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल का कहना है कि जम्मू-कश्मीर टेस्ट करने के मामले सबसे आगे हैं। अभी तक जितने लोग निगरानी में हैं, उनमें से 10 फीसद की जांच हो चुकी है। यह केरल जैसे राज्य से भी अधिक है। वहीं सरकार अब एक और लैब बनाने की तैयारी में है। इससे संदिग्धों की जांच जल्दी हो सकेगी।

कुलगाम में 600 बिस्तर: कुलगाम जिले में क्वारंटाइन के लिए 600 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर शौकत एजाज बट ने कहा कि जिले में अस्पतालों व अन्य स्थानों पर पूरी व्यवस्था की गई है। 

6465 लोग निगरानी में: स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रविवार को 546 और लोगों को निगरानी में रखा है। इसे मिलाकर कुल 6465 लोग विभाग की निगरानी में हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक भूपेंद्र कुमार के अनुसार रविवार तक कुल 6465 लोगों को निगरानी में रखा है। इनमें से 3260 को होम क्वारंटाइन में रखा है। 307 को अस्पतालों में क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। 735 का सर्विंलांस पीरियड खत्म हो गया है। 2163 को घरों में निगरानी में रखा गया है। कुल 588 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 542 के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। 38 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं जबकि दो मरीज अब ठीक हो गए हैं। दो की मौत हो गई है। उन्होंने लोगों से भयभीत न होने को कहा है। 

chat bot
आपका साथी