Cooch Behar Trophy (2019-20) : मेजबान जम्मू-कश्मीर की मैच पर पकड़ कमजोर, बड़ौदा के खिलाफ 42 रन की मामूली बढ़त हासिल

मेजबान जम्मू-कश्मीर की मेहमान बड़ौदा के खिलाफ चार दिवसीय कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी में पकड़ कमजोर पड़ गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 05:42 PM (IST)
Cooch Behar Trophy (2019-20) : मेजबान जम्मू-कश्मीर की मैच पर पकड़ कमजोर,  बड़ौदा के खिलाफ 42 रन की मामूली बढ़त हासिल
Cooch Behar Trophy (2019-20) : मेजबान जम्मू-कश्मीर की मैच पर पकड़ कमजोर, बड़ौदा के खिलाफ 42 रन की मामूली बढ़त हासिल

जम्मू, जागरण संवाददाता। मेजबान जम्मू-कश्मीर की मेहमान बड़ौदा के खिलाफ चार दिवसीय कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी में पकड़ कमजोर पड़ गई है। जम्मू-कश्मीर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवाकर 112 रन बनाकर 42 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली है। अब सोमवार को मुकाबले की हार-जीत का फैसला हो पाएगा।

जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ 51 ओवर में सात विकेट गंवाकर 128 रन से आगे पारी की शुरूआत की और आज सुबह 14 ओवर में शेष तीन विकेट खोकर 20 रन ही जुड़ सके। संपर्क गुप्ता ने नाबाद 47 रन से आगे बल्लेबाजी करते हुए 50 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि अभय टंडन ने नाबाद पांच रन से आगे खेलते हुए 13 रन ही बनाकर पवेलियन लौटा दिए गए। जम्मू-कश्मीर की टीम पहली पारी में कुल 65 ओवर का सामना करते हुए 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बड़ौदा की ओर से महेश ने 26 ओवर में 50 रन देकर आठ विकेट चटकाए। मल्हार भी दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

जवाब में बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में 53.2 ओवर में 218 रन बनाकर ऑलआउट होकर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 70 रन की बढ़त हासिल कर ली। महेश ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी भी अपना कमाल दिखाते हुए 59 गेंदों में 55 रन बनाए। लक्ष्यजीत ने 47 रन, अथर्व ने 44 रन और आशुतोष दास ने 35 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज संपर्क गुप्ता ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 86 रन देकर आठ विकेट चटकाए। अभय टंडन और मार्तुवन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

जम्मू-कश्मीर की टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 32 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 112 रन बनाकर बड़ौदा के खिलाफ 42 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके सात विकेट गिरना अभी बाकी हैं। कन्हैया और मुसेफ नाबाद 45 रन और 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इससे पहले दीक्षांत 20 रन, मुहम्मद मंजीर और तुलाह अशरफ पांच-पांच रन बनाकर पवेलियन लौटा दिए गए।

बड़ौदा की ओर से महेश ने 12 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि मल्हार भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

chat bot
आपका साथी