2nd Integration Cup T-20 : मेजबान गेम चेंजर क्रिकेट क्लब ने कश्मीर स्ट्राइकर को हराकर मुकाबला जीता

मेजबान गेम चेंजर क्रिकेट क्लब आरएसपुरा ने कश्मीर स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब श्रीनगर को 69 रन से मात देकर जीत हासिल की। शहर के बाहरी क्षेत्र घरोटा स्थित कंट्री क्रिकेट एकेडमी में सेकेंड इंटीग्रेशन कप टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:37 PM (IST)
2nd Integration Cup T-20 : मेजबान गेम चेंजर क्रिकेट क्लब ने कश्मीर स्ट्राइकर को हराकर मुकाबला जीता
सेकेंड इंटीग्रेशन कप टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन निर्भय भारत फाउंडेशन के चेयरपर्सन तरुण उप्पल ने किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता। मेजबान गेम चेंजर क्रिकेट क्लब आरएसपुरा ने कश्मीर स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब श्रीनगर को 69 रन से मात देकर जीत हासिल की। शहर के बाहरी क्षेत्र घरोटा स्थित कंट्री क्रिकेट एकेडमी में सेकेंड इंटीग्रेशन कप टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन निर्भय भारत फाउंडेशन के चेयरपर्सन तरुण उप्पल ने किया।

गेम चेंजर क्रिके क्लब आरएसपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 38.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। आर्यन दस्सी ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। स्नूप ने 29 रन, समर्पित ने 28 रन, सुमित ने 26 रन और आतिश ने 24 रन का योगदान दिया। कश्मीर स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब श्रीनगर की ओर से गेंदबाज फहीम ने तीन विकेट चटकाए। जहांगीर ने दो विकेट, महरून मंजूर और अदनान ने एक-एक विकेट हासिल किए।

जवाब में कश्मीर स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब श्रीनगर की टीम 20 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। फरहान ने सर्वाधिक 65 रन, मीर आदिल ने 21 रन और गौहर ने 19 रन बनाए। गेम चेंजर क्रिकेट क्लब आरएसपुरा की ओर से स्नूप ने सटीक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। सचिन ने दो और सौरभ ने एक विकेट हासिल की। मैच की समाप्ति पर स्नूप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उसे निर्भय भारत फाउंडेशन के चेयरपर्सन तरुण उप्पल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी