टैंकर की टक्कर से घोड़ा गाड़ी चालक की मौत

जागरण संवाददाता जम्मू नरवाल सब्जी मंडी के बाहर तेज रफ्तार तेल टैंकर ने घोड़ा गाड़ी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 06:14 AM (IST)
टैंकर की टक्कर से घोड़ा गाड़ी चालक की मौत
टैंकर की टक्कर से घोड़ा गाड़ी चालक की मौत

जागरण संवाददाता, जम्मू : नरवाल सब्जी मंडी के बाहर तेज रफ्तार तेल टैंकर ने घोड़ा गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। नरवाल पुलिस ने आरोपित टैंकर चालक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

यह हादसा बुधवार दोपहर को नरवाल सब्जी मंडी की ओर जाने वाले मार्ग के बाहर हुआ। पनामा चौक से नरवाल चौकी की ओर घोड़ा गाड़ी लेकर जा रहे ताज अली निवासी करेनी तालाब जैसे ही रेलवे का ओवरहेड ब्रिज को पार कर नरवाल सब्जी मंडी की ओर जाने वाले मार्ग के बाहर पहुंचे, तो पीछे से तेज गति से आ रहे तेल टैंकर नंबर जेके02बीएन-3509 ने घोड़ा गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घोड़ा गाड़ी सड़क के बीच पलट गई। इस हादसे में घोड़ा गाड़ी चालक ताज अली हवा में उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। नरवाल पुलिस उन्हें जीएमसी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने ताज अली को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी नरवाल विकास जसरोटिया ने बताया कि पुलिस ने टैंकर चालक सुरेंद्र सिंह निवासी माडल टाउन, गंग्याल को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में टैंकर चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आ रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी