Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में जन उम्मीदें जानने के लिए आ सकते हैं गृहमंत्री और रक्षामंत्री

अभियान का शुभारंभ 9-10 सितंबर को एनएस तोमर को कृषि मंत्री एनएस तोमर के उधमपुर दौरे के साथ शुरू हो जाएगा। लघु मझौले उद्योग मंत्री नारायण राणे 15-16 सितंबर को सांबा आ रहे हैं। राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह 18-19 सितंबर को श्रीनगर दौरे पर आएंगे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 09:19 PM (IST)
Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में जन उम्मीदें जानने के लिए आ सकते हैं गृहमंत्री और रक्षामंत्री
इस बार गृहमंत्री अमित व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे मोदी सरकार के बड़े मंत्री भी आ सकते हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर में आउटरीच मुहिम के दूसरे चरण में जन उम्मीदें जानने के साथ विकास को गति देने के लिए इस बार गृहमंत्री अमित व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे मोदी सरकार के बड़े मंत्री भी आ सकते हैं। पहले चरण में उन्नीस मंत्रियों के दौरों का शेडयूल तय होने के बाद अब जल्द दूसरे चरण के मंत्रियों के दौरों का शेडयूल भी जारी हो जाएगा। दूसरे चरण में इस बार वरिष्ठ मंत्रियों का आना तय है।

पिछले वर्ष जनवरी माह में इस मुहिम में 36 केंद्र मंत्री आए थे। गृहमंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ मंत्री आउटरीच मुहिम के पहले चरण में जम्मू कश्मीर नही आए थे। अब नौ सितंबर से दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्रियों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योरिादित्य सिंधिया, लघु मझौले उद्योग मंत्री नारायण राणे, कृषि मंत्री एनएस तोमर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस व प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह मुख्य हैं। इस बार आउटरीच मुहिम के सरकार दक्षिण कश्मीर को अधिक महत्व देगी। ऐसे में मंत्री पहले चरण में पुलवामा, अनंतनाग व शाेपियां जैसे इलाकों में लोगों के बीच पहुंचेंगे।

पहले चरण के दौरों के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार दिवेद्धी को संयोजक बनाया गया है ।अभियान का शुभारंभ 9-10 सितंबर को एनएस तोमर को कृषि मंत्री एनएस तोमर के उधमपुर दौरे के साथ शुरू हो जाएगा। लघु मझौले उद्योग मंत्री नारायण राणे 15-16 सितंबर को सांबा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह 18-19 सितंबर को श्रीनगर दौरे पर आएंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योरिादित्य सिंधिया 25-26 सितंबर को श्रीनगर आएंगे। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस 26-27 सितंबर बारामूला आएंगे।इसी बीच दक्षिण कश्मीर आने वाले अन्य मंत्रियों में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 11-12 सितंबर को शोपियां में होंगे।

संचार राज्यमंत्री डेडु सिंह चौहान 14-15 सितंबर को पुलवामा आएंगे। गृह राज्यमंत्री निसिद परमानिक 19 से 22 सितंबर तक पुलवामा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा भारती पवार 21-22 सितंबर को अनंतनाग व गृह राज्यमंत्री अजय कुमार 22-23 सितंबर को शाेपियां का दौरा करेंगे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जान बारला 13-14 सितंबर को कुपवाड़ा, संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल 14-15 सितंबर को सांबा, संचार राज्यमंत्री सोम प्रकाश 15-17 सितंबर को गांदरबल, बिजली राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर 16-17 सितंबर को राजौरी जिले का दौरा करेंगे।

वहीं दूसरी ओर वित्त राज्यमंत्री भगवत कृष्ण राव 20-21 सितंबर को गांदरबल व पंकज चौधरी 27-28 सितंबर को जम्मू का दाैरा करेंगे।पहले चरण में वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल 4-5 अक्टूबर को राजौरी दाैरे पर होंगी। कानून राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह वघेल 5-6 अक्टूबर को राजाैरी आएंगे। वहीं सामाजिक न्यायमंत्री रामदास अठावले 6-7 अक्टूबर को कश्मीर के बांडीपोरा जिले के दौरे पर आएंगे।

chat bot
आपका साथी