Jammu Kashmir: हिलाल राथर ने सैर-सपाटे व विदेश में संपत्ति खरीदने में उड़ाए 177 करोड़

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने दो दिन पूर्व राथर के कश्मीर जम्मू दिल्ली व लुधियाना के सोलह ठिकानों पर छापेमारी की थी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:51 PM (IST)
Jammu Kashmir: हिलाल राथर ने सैर-सपाटे व विदेश में संपत्ति खरीदने में उड़ाए 177 करोड़
Jammu Kashmir: हिलाल राथर ने सैर-सपाटे व विदेश में संपत्ति खरीदने में उड़ाए 177 करोड़

जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल राथर ने जम्मू-कश्मीर बैंक से कर्ज लिए 177 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने सैर-सपाटे व विदेश में संपत्ति खरीदने में किया। हिलाल राथर ने जम्मू में पैराडाइज एवन्यू बनाने के लिए बैंक से जो 177 करोड़ रुपये के ऋण लिया था, वह उसने फ्लैट बनाने की बजाय अपने सैर-सपाटे व कई टीवी शो को स्पांसर करने में इस्तेमाल किया।

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने दो दिन पूर्व राथर के कश्मीर, जम्मू, दिल्ली व लुधियाना के सोलह ठिकानों पर छापेमारी की थी। अभी तक हुई जांच से यह बात सामने आई कि हिलाल ने हास्य कलाकार कपिल शर्मा के शो में भी पैसा लगाया। इसके अलावा उन्होंने सुनिधि चौहान के शो को भी स्पांसर किया। हिलाल ने मैसर्स सिमुला साफ्टवेयर सोल्यूशंस के नाम से अपनी एक कंपनी खोल रखी थी और तीन बार वह सिमुला की टीम को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए दुबई के शारजाह ले गए।

ईडी सूत्रों के अनुसार हिलाल राथर ने इन पैसों से दुबई में खुद के व अपने परिवार के नाम पर तीन फ्लैट खरीदने के अलावा यूएसए के केरोलिना में अपने व अपनी पत्नी के नाम पर एक बंगला भी खरीदा। इतना ही भारत में भी मुंबई व दिल्ली जैसे बड़े शहरों में उसने इस बैंक कर्ज से संपत्ति खरीदी। 

chat bot
आपका साथी