कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक से मिले स्वास्थ्यकर्मी

जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू-कश्मीर मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:46 AM (IST)
कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक से मिले स्वास्थ्यकर्मी
कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक से मिले स्वास्थ्यकर्मी

जागरण संवाददाता, जम्मू: जम्मू-कश्मीर मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. यशपाल शर्मा से मिलकर उनके समक्ष कई मांगें रखी। इसमें उन्होंने कारपोरेशन के गोदाम स्वास्थ्य निदेशालय ये स्थानांतरित कर नगरोटा में ले जाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्टोर स्वास्थ्य निदेशालय के प्रांगण में होने के कारण यहां पर गाड़ियों की आवाजाही रहती है और इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही नहीं इन दिनों कोरोना के कारण यहां पर आने वाले नियमों का पालन नहीं करते हैं। इससे भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बन जाती है। उन्होंने कॉरपोरेशन में दवाइयों, उपकरणों के वितरण का जिम्मा फार्मासिस्टों को सौंपने की भी मांग की। उनका कहना था कि अभी प्रशिक्षित लोगों के स्थान पर गैर प्रशिक्षित को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हे। इससे कई बार गलती होने की भी आशंका बनी रहती है। इसके अलावा उन्होंने ई-औषधी पोर्टल प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों तक में ले जाने की भी मांग की। डॉ. यशपाल शर्मा ने उनकी मांगों को सुनने के बाद कहा कि स्टोर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को पहले से ही सरकार के पास भेजा गया है। हरी झंडी मिलने के बाद ही इस पर कोई काम होगा। उन्होंने कहा कि कारपोरेशन के विभिन्न स्टोर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व उपकरण है। किसी अस्पताल में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रधान सुशील सूदन, जरनैल चौधरी, आरपी सिंह और कमलजीत साहनी थे।

chat bot
आपका साथी