मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : लायंस क्लब आरएसपुरा की ओर से आरएसपुरा सेंट्रल गुरुद्वारा में शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:36 PM (IST)
मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी
मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : लायंस क्लब आरएसपुरा की ओर से आरएसपुरा सेंट्रल गुरुद्वारा में शुक्रवार को मेदांता मेडिसिटी के सहयोग से निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्लब प्रधान स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में आयोजित कैंप के दौरान मरीजों की मेडिकल जांच के साथ उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

क्लब के पूर्व प्रधान डॉ. पदवदेव रैना, मेदांता मेडिसिटी के डॉक्टर अर¨वद शर्मा ने कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान मेदांता मेडिसिटी के डॉक्टर एसके तनेजा, डॉ. विजय कोहली, डॉ. मोनिका सहित उनकी टीम ने निशुल्क सेवा देकर काफी संख्या में मरीजों की जांच की। क्लब प्रधान स्वतंत्र सिंह ने बताया कि लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच के साथ विभिन्न प्रकार की शंकाओं का समाधान भी किया है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान लोगों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही इस कैंप में जांच के दौरान बडे़ स्तर पर उपचार की जरूरत वाले मरीजों को मेदांता अस्पताल में 20 से 25 प्रतिशत उपचार में छूट दी जाएगी। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान कुलदीप गुप्ता, एमएल खन्ना, बलविंद्र, डॉ. अशोक गुप्ता, सन्नी महाजन, साहिल गुप्ता, आरएस सूदन, अनिल कूपर, केवल कृष्ण आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी