जीएमसी में ऑक्सीजन की कमी के विरोध में भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता जम्मू संभाग के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:07 AM (IST)
जीएमसी में ऑक्सीजन की कमी के विरोध में भूख हड़ताल
जीएमसी में ऑक्सीजन की कमी के विरोध में भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, जम्मू : संभाग के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने पर समाज सेवक नीरज गुप्ता ने सोमवार को परिसर के बाहर भूख हड़ताल की। उन्होंने जीएमसी में सप्लाई किए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर में घोटाला होने का आरोप लगाया और इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से करवाने की मांग की।

नीरज गुप्ता ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश की सरकार जीएमसी अस्पताल के ऑक्सीजन की किल्लत को गंभीरता से नहीं ले रही है। अस्पताल में लोगों को ठीक से उपचार नहीं मिल रहा है। अस्पताल में कर्मचारियों की भी भारी किल्लत है, लेकिन सरकार आंख मूंद कर बैठी है। कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा बताने वाली सरकार न तो डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की समस्याओं का समाधान कर रही है और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं ही बढ़ा रही है। सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। नीरज ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जम्मू में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर नहीं बनाया, तो वे अपना एक दिन का अनशन आमरण अनशन में बदल देंगे।

chat bot
आपका साथी