Shopian Grenade Attack: शोपियां के बोन बाजार में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:12 PM (IST)
Shopian Grenade Attack: शोपियां के बोन बाजार में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
Shopian Grenade Attack: शोपियां के बोन बाजार में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर, जेएनएन। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के बोन बाजार इलाके में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फैंकने के बाद आतंकवादी सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाते हुए वहां से फरार हो गए। यह तो गनिमत है कि ग्रेनेड हमले व गोलीबारी के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ। हालांकि हमले के तुरंत बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर बुला लिया गया और इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह आतंकवादी दोपहर 12 बजे के बाद हुआ। बोनबाजार इलाके में तैनात सुरक्षाबलों पर कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने अचानक से हमला बोल दिया। ग्रेनेड निशाने पर नहीं फटा। हमला विफल होते देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत अपनी पाेजीशन लेते हुए सुरक्षाबलों पर जवाबी फायरिंग की। इस हमले में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी उनकी घेराबंदी करते, आतंकवादी गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए।

इस बीच अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुला लिया गया। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। फिलहाल अभी तक किसी आतंकी मुठभेड़ की सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी