अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

हाई कोर्ट अब सोमवार को करेगा रिपोर्ट पर सुनवाई -----

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:48 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर सरकार ने सौंपी रिपोर्ट
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जम्मू: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच श्री बाबा अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश सरकार ने शनिवार को हाई कोर्ट में पेश कर दी है। सरकार की ओर से चीफ जस्टिस कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट पेश की गई है। चूंकि मौजूदा हालात में सभी केसों की सुनवाई ऑनलाइन हो रही है, लिहाजा इस रिपोर्ट में सरकार ने क्या पक्ष रखा है, इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। अब इस रिपोर्ट पर सोमवार को सुनवाई होगी। एक जनहित याचिका की गत दिवस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सरकार को शनिवार को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच इस बार वार्षिक यात्रा न करवाने की मांग को लेकर एडवोकेट सचिन शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार सीमित अवधि के लिए ही सही, लेकिन यात्रा करवाने पर विचार कर रही है। जम्मू-कश्मीर में अनलॉक-2 में भी सभी धार्मिक स्थल व यात्राएं बंद हैं। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा भी बंद है। ऐसे में अगर वार्षिक अमरनाथ यात्रा करवाई जाती है तो इससे दूसरे राज्यों से श्रद्धालु आएंगे। सरकार सड़क मार्ग से रोजाना 500 श्रद्धालुओं को आने की अनुमति दे रही है। अगर इन श्रद्धालुओं में कोई संक्रमित पाया जाता है तो इससे यात्रा में शामिल अन्य श्रद्धालु भी खतरे में आ जाएंगे। इसके बाद ही हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को यात्रा की तैयारियों पर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। हाई कोर्ट ने यह पूछा था सरकार से

-कोरोना संक्रमण के इन हालात में इस साल श्री बाबा अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा कैसे होगी?

-श्रद्धालुओं के ठहरने की क्या व्यवस्था होगी?

-जो बाहरी राज्यों से श्रद्धालु आएंगे, उनकी कोविड-19 जांच के लिए क्या प्रबंध किए जाएंगे।

-अगर कोई श्रद्धालु संक्रमित पाया जाता है तो उपचार के क्या प्रबंध किए गए हैं?

-यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने तथा वहां श्रद्धालुओं के लिए क्या सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी? भगवती नगर में श्रद्धालुओं को ठहराने का प्रबंध

वार्षिक अमरनाथ यात्रा को लेकर हालांकि सरकार की ओर से अधिकारिक तारीख निर्धारित नहीं की गई है और न ही यह तय है कि यात्रा पहलगाम मार्ग से कराई जाएगी या बालटाल मार्ग से। ऐसी संभावना है कि 21 जुलाई से यात्रा बालटाल मार्ग से होगी और सड़क मार्ग से प्रतिदिन 500 श्रद्धालुओं को रवाना किया जाएगा। इन श्रद्धालुओं को जम्मू में ठहराने के लिए भगवती नगर स्थित यात्री निवास में प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यही से यात्रा का जत्था रवाना होगा। इन जिलों से होकर गुजरेंगे श्रद्धालु

जम्मू संभाग (सभी जिले ऑरेंज जोन): कठुआ, सांबा, जम्मू, ऊधमपुर, रामबन।

कश्मीर संभाग (सभी जिले रेड जोन) : कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर, गांदरबल।

-----

सीआरपीएफ के आधार शिविर को निगरानी में लिया

बाबा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली सीआरपीएफ ने सुरक्षा जांच के बाद भगवती नगर स्थित आधार शिविर बाबा अमरनाथ यात्रा निवास को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। शनिवार की सुबह सीआरपीएफ के जवानों ने यात्री निवास और उसके साथ लगते तवी क्षेत्र को चप्पे चप्पे खंगाला। मेटल डिटेक्टर से यात्री निवास के मैदान और आसपास के इलाके को जांचा गया।

chat bot
आपका साथी