स्वर्ण पदक विजेता छात्रा को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी रामगढ़ राष्ट्रीय ओपन नेवी विड सर्फिंग चैंपियनशिप 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:10 AM (IST)
स्वर्ण पदक विजेता छात्रा को किया सम्मानित
स्वर्ण पदक विजेता छात्रा को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : राष्ट्रीय ओपन नेवी विड सर्फिंग चैंपियनशिप 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाली रामगढ़ की छात्रा को कांग्रेस जिला उपप्रधान आरएसपुरा चौधरी मोहन सिंह ने विशेष तौर पर सम्मानित कर बधाई दी।

मंगलवार को कांग्रेस वरिष्ठ नेता जिला उपप्रधान चौधरी मोहन सिंह स्वर्ण पदक विजेत छात्रा गुरजीत कौर निवासी वार्ड नंबर दौ के घर पहुंचे। उन्होंने इस कामयाबी के लिए होनहार छात्रा और उनके परिजनों को बधाई दी व समृति चिह्न भी भेंट किया। छोटे से सब सेक्टर रामगढ़ की छात्रा द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना गर्व की बात है। उनका कहना है कि ऐसी होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सरकार की नजर-ए-इनायत नहीं होना दुर्भाग्य है। जिस छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सोने का पदक जीत कर अपने राज्य का नाम रोशन किया। उस राज्य की सरकार ने मेघावी छात्रा को सम्मानित करने पर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे होनहार कई खिलाड़ी हैं जो सरकार की अनदेखी की वजह से अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पा रहे। अगर सरकार चाहे तो इन्हीं होनहार खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को बेहतर सुविधाएं देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण पदक विजेता बना सकती है। वहीं सरकार की अनदेखी पर स्वर्ण पदक विजेता छात्रा गुरजीत कौर ने भी दुख जताया और अपने जैसे कई खिलाड़ियों की प्रतिभा को चारदीवारी के भीतर कैद महसूस किया। स्वर्ण पदक विजेता छात्रा को सम्मानित करने के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता चौधरी मोहन सिंह ने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने और खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार पर दवाब बनाने का आश्वासन भी दिया।

chat bot
आपका साथी