Jammu: अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में करवाएं दाखिला, बच्चों को दी जाएंगी तमाम सुविधाएं

पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शिक्षा विभाग के इस प्रयास की सराहना की और विभागीय अधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस मुहिम में शिक्षा विभाग के साथ हैं। जितना भी हो सके पंचायत के लोगों को सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 05:33 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 05:56 AM (IST)
Jammu: अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में करवाएं दाखिला, बच्चों को दी जाएंगी तमाम सुविधाएं
नपा चेयरमैन सतपाल पप्पी ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की सभी सुविधाएं दे रही है।

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा: सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के मकसद से शिक्षा विभाग द्वारा 'आओ स्कूल चलें हम' अभियान के तहत शनिवार को आरएसपुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन सतपाल पप्पी मुख्य अतिथि, जबकि जोनल शिक्षा अधिकारी (जेडईओ) कमला देवी विशेष अतिथि थीं।

जेडईओ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कूलों में पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। पठन-पाठन का माहौल भी बेहतर किया गया है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

कमला देवी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल तक इस मुहिम में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। नपा चेयरमैन सतपाल पप्पी ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की सभी सुविधाएं दे रही है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ने भेजें।

पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शिक्षा विभाग के इस प्रयास की सराहना की और विभागीय अधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस मुहिम में शिक्षा विभाग के साथ हैं। जितना भी हो सके पंचायत के लोगों को सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर सरकारी स्कूलों के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अंजू बाला, सरपंच सई खुर्द सर्वजीत ¨सह, सरपंच गेगियां हंसराज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी