Jammu Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा दोपहिया वाहन चोर, 10 दोपहिया वाहन बरामद

शहर और उसके बाहरी इलाकों में दो पहिया वाहन चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 10 वाहन जब्त किए है। आरोपित की पहचान राजिंद्र सिंह निवास सिंबल कैंप के रूप में हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:50 PM (IST)
Jammu Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा दोपहिया वाहन चोर, 10 दोपहिया वाहन बरामद
दो पहिया वाहन चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 10 वाहन जब्त किए।

जम्मू, जागरण संवाददाता। शहर और उसके बाहरी इलाकों में दो पहिया वाहन चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 10 वाहन जब्त किए है। आरोपित की पहचान राजिंद्र सिंह निवास सिंबल कैंप के रूप में हुई। जब्त किए गए वाहनों में थंडरबोल्ट मोटरसाइकिल मोटर साइकिल सुपर सप्लेंडर जेके02बीए-9070 ,स्कूटी जेके02बीइ-0458, स्कूटर जेके02एम-6646, मोटर साइकिल जेके02एवी-1417, मोटरसाइकिल जेके 21ए-4656, मोटर साइकिल जेके02क्यू 68-8, मोटर साइकिल जेके02जे-6520 के अलावा दो वगैर नंबर के 2 मोटर साइकिल भी शामिल हैं।

गांधी नगर के एसडीपीओं पुरूषोतम मैंगी ने बताया कि 11 अप्रैल को मॉडल टाउन के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने गंगयाल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई की उनका मोटर साइकिल जेके02बीटी-9070 कुंजवानी इलाके से चोरी हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू की और गंगयाल के एसएचओ रघुबीर सिंह और सब इंस्पेक्टर कपिल सिंह वजीर ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उन्होंने सिंबल कैंप के रहने वाले रविंद्र सिंह उर्फ मंगू को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपित के खिलाफ गंगयाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी