सीमावर्ती क्षेत्रों में शिविर लगाकर दी निश्शुल्क दवाइयां

संवाद सहयोगी सांबा राष्ट्रीय मेडीकोज संस्था की ओर से सेवा भारती और सेवा जन कल्याण समिति ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 01:42 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 01:42 AM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्रों में शिविर लगाकर दी निश्शुल्क दवाइयां
सीमावर्ती क्षेत्रों में शिविर लगाकर दी निश्शुल्क दवाइयां

संवाद सहयोगी, सांबा : राष्ट्रीय मेडीकोज संस्था की ओर से सेवा भारती और सेवा जन कल्याण समिति जम्मू व कश्मीर के सौजन्य से ऋषि कश्यप यात्रा के अंतर्गत 19 सितंबर से तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सीमावर्ती गांवों में करवाया जा रहा है। इन शिविरों में बनारस हिदू यूनिवर्सिटी, आइएमएस चेन्नई, पटना आइएमएस तथा जीएमसी जम्मू के छात्र-छात्राओं ने निश्शुल्क चिकित्सा एवं दवाइयां देकर सेवा कर रहे हैं। सांबा जिले में 20 डाक्टरों की चार टीमें शिविर लगा रही हैं। दूसरे दिन सोमवार को राजपुरा तहसील के चक दुलमा, मंगूचक, चिल्यारी, चचवाल सहित सांबा के बैनगलाड, कंगवाला, बलोरी गांवों शिविर लगाया गया, जिसमें डाक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा निश्शुल्क दवाइयां दी। केसो-मन्हासां में निश्शुल्क कैंप में दो सौ लोगों की जांची सेहत

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : भाजपा के सीमा जन कल्याण संगठन की ओर से नेशनल मेडिकोज सेवा संगठन गुजरात के सहयोग से सीमांत गांव केसो-मन्हासां में एक दिवसीय निश्शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। इस मौके पर सरपंच कुलदीप वर्मा ने मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। मेडिकल कैंप में डा. राहित, डा. निर्मला कुमारी, डा. अनुराधा सहित पैरा मेडिकल स्टाफ सदस्य व प्रशिक्षण हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया। करीब दो सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निश्शुल्क दवा भी दी गईं। डाक्टरों ने सीमांत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी। खासतौर पर कोरोना जैसे संक्रमण रोग से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलने, बार-बार हाथों को साबुन से धोने व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की सलाह भी दी। डाक्टरों ने कहा कि अभी देश को कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति नहीं मिली है। यह तभी संभव है जब हर देशवासी इस बीमारी का अंत करने में सरकार व प्रशासन को अपना योगदान देगा। इस मौके पर समिति के प्रांतीय संपर्क सह प्रमुख नरिद्र शर्मा, जिला महासचिव डा. बूटी राम भगत, डीडीसी अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा, जिला प्रचारक सांबा अनुराग जी, राम पाल शर्मा, विशाल शर्मा, सौरभ शर्मा, चंचल भगत, मंजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी