Jammu: भूमि बेचने के नाम पर पूर्व एसपी को बाप-बेटे ने लगाया लाखों रुपये का चूना

थाने में दर्ज शिकायत पर पूर्व एसपी सोम राज दत्ता ने बताया कि उन्होंने घरोटा के कोट इलाके में भूमि खरीदने के लिए आरोपित जोगिंद्र सिंह और शमशेर सिंह को लाखों रुपये पेशगी के तौर दिए थे। आरोपितों ने उन्हें भूमि दिखाने के बाद उसके दस्तावेज दिए थे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:54 AM (IST)
Jammu: भूमि बेचने के नाम पर पूर्व एसपी को बाप-बेटे ने लगाया लाखों रुपये का चूना
इन मामलों में राजस्व अधिकारियों की भी भूमिका सामने आई है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू कश्मीर पुलिस से सेवानिवृत्त हुए सुपरिंटेंडेंट आफ पुलिस (एसपी) को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले बाप बेटे के विरुद्ध घरोटा पुलिस थाने में धोखाधड़ी करने और साजिश करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले के आरोपित जोगिंद्र लाल और उनके बेटे शमशेर सिंह दोनों निवासी भलवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। घरोटा पुलिस के अनुसार आरोपित शमशेर सिंह के विरुद्ध पहले भी गांधी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज है।

थाने में दर्ज शिकायत पर पूर्व एसपी सोम राज दत्ता ने बताया कि उन्होंने घरोटा के कोट इलाके में भूमि खरीदने के लिए आरोपित जोगिंद्र सिंह और शमशेर सिंह को लाखों रुपये पेशगी के तौर दिए थे। आरोपितों ने उन्हें भूमि दिखाने के बाद उसके दस्तावेज दिए थे।

उन दस्तावेजों को जब उन्होंने राजस्व अधिकारियों को बताया तो रिकार्ड से पता चला कि दस्तावेजों के आधार पर उक्त भूमि उनकी है ही नहीं और दोनों ने फर्जी दस्तावेज दे कर पूर्व एसपी को लाखों रुपये का चूना लगाया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व एसपी ने एसडीपीओ अखनूर के कार्यालय में जा कर उनसे धोखाधड़ी होने की बात बताई थी।

एसडीपीओ अखनूर के निर्देश पर ही घरोटा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात रहे कि घरोटा इलाके में पहले भी भूमि बेचने के नाम पर फर्जीवाडा करने के कई मामले दर्ज है। इन मामलों में राजस्व अधिकारियों की भी भूमिका सामने आई है, लेकिन अभी तक किसी भी राजस्व अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बाद पत्र लिख कर आरोपित राजस्व अधिकारियों पर कार्रवाई करने को कहा हैै, लेकिन अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। 

chat bot
आपका साथी