Corona Curfew Violation in Jammu: मीरां साहिब में कोरोना कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने पर चार दुकानें सील

स्थानीय पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के बीच नियमों का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी दुकानों को भी सील कर दिया है।पहचान हरजीत सिंह निवासी सिंबल कैंप रविंदर सिंह नदीम खान निवासी सिंबल व मुकीम खान निवासी सिंबल मोड़ के रूप में हुई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:35 PM (IST)
Corona Curfew Violation in Jammu: मीरां साहिब में कोरोना कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने पर चार दुकानें सील
पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

मीरां साहिब, संवाद सहयोगी । स्थानीय पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के बीच नियमों का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी दुकानों को भी सील कर दिया है।

पकड़े गए दुकानदारों की पहचान हरजीत सिंह निवासी सिंबल कैंप, रविंदर सिंह निवासी टॉली मोड़, नदीम खान निवासी सिंबल व मुकीम खान निवासी सिंबल मोड़ के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुल्तान मिर्जा ने बताया कि पकड़े गए सभी दुकानदार अपने आधे शटर गिराकर अंदर से ग्राहकों को सामान बेच रहे थे जोकि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन था।

सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा और सब के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने अन्य दुकानदारों से भी कहा कि वह ऐसा ना करें। एक तो महामारी भयंकर रूप धारण कर रही है और दूसरी तरफ दुकानदार कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे उनकी जान पर भी खतरा बन सकता है।

थाना प्रभारी ने कहा कि अगर इसके बावजूद दुकानदार इसी तरह अपनी गतिविधियों को जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ और भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू के बीच हालांकि क्षेत्र में दुकाने तो बंद रही मगर सड़क पर वाहनों को देखकर तो ऐसे ही लगा कि लॉकडाउन है ही नहीं और बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर आते जाते देखे गए। लगता है कि लोग अभी भी वायरस को हल्के में ले रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना का कहना है कि जो लोग कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें क्योंकि जिस तरह से प्रदेश में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उससे प्रशासन को भी अब सख्ती दिखानी होगी। उनका कहना है कि सड़क पर सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक आ जा रहे हैं। उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं दिख रहा। ऐसे में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं। इससे पहले कि क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हो तो प्रशासन को समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी