कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत, 256 नए मामले मिले

राज्य ब्यूरो जम्मू प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:03 AM (IST)
कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत, 256 नए मामले मिले
कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत, 256 नए मामले मिले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक 144 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 256 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसमें 71 ट्रैवलर्स भी शामिल हैं। यही नहीं 81 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को पहली मौत बारामुला जिले के कुंजर क्षेत्र की 60 साल की महिला की हुई। वह सीडी अस्पताल में भर्ती थी। इसके अलावा बटपोरा अनंतनाग के 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. फारूक जान का कहना है कि मरीज उच्च रक्तचाप की शिकायत लेकर अस्पताल आया था। उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले नूरबाग श्रीनगर की 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, पुलवामा जिले के पांपोर की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। 78 साल की यह महिला पांपोर के ºियू की रहने वाली है। 256 मरीज और हुए संक्रमित

जम्मू कश्मीर में 256 और नए मामले आए। इनमें 182 कश्मीर संभाग और 74 जम्मू संभाग के है। इनमें 29 सीआरपीएफ और एएसबी, आठ बीकन और एक बच्चा शामिल है। श्रीनगर में सबसे अधिक 61, बारामुला में 30, कुलगाम में 16, शोपियां में एक, अनंतनाग में सात, कुपवाड़ा में 10, पुलवामा में 16, बड़गाम में 10, बांडीपोरा में आठ, गांदरबल में 14, जम्मू में 12, ऊधमपुर में दो, कठुआ में छह, रामबन में दो, सांबा में दो, पुंछ में सात, राजौरी में 20, डोडा में 13 और किश्तवाड़ में 10 मरीज आए। जम्मू जिले में आए 12 मरीजों में से चार ग्रेफ के जवान हैं। जबकि तीन सेना, दो बीएसएफ, एक श्रमिक, एक आरएसपुरा का है। 81 मरीजों को मिली छुट्टी

जम्मू कश्मीर में 81 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इनमें 20 श्रीनगर, कुलगाम में 16, शोपियां में 14, पुलवामा में चार, बड़गाम में तीन, बांडीपोरा में एक, गांदरबल में एक, जम्मू में पांच, कठुआ में पांच, सांबा में तीन, पुंछ में एक, राजौरी में दो, डोडा में एक, रियासी में तीन और किश्तवाड़ में दो मरीज शामिल हैं। सैन्य अस्पताल में बच्चे को मिला नया जीवन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू के सैन्य अस्पताल में कोरोना संक्रमित 12 वर्षीय बच्चे को नया जीवन मिला। सेना अस्पताल के स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर उसे ठीक कर दिया। बच्चे को 16 जून को सतवारी के सैन्य अस्पताल में लाया गया था। उसे तेज बुखार था और सांस लेने में तकलीफ थी। बच्चे की छाती में तेज दर्द था। ऐसे हालात में बच्चे को सात दिन तक वेंटीलेटर पर रखकर उसे ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एक हफ्ते बाद उसकी हालात में सुधार होने लगा। मंगलवार को सैन्य अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने कोरोना वॉरियर इस बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी। परिवारजनों ने अस्पताल के स्टाफ का आभार जताया। रेड जोन व संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच में तेजी लाएं

राज्य ब्यूरो, जम्मू : उपराज्यपाल के सलाहकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेड जोन और पहले से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

नागरिक सचिवालय श्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए सलाहकार आरआर भटनागर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित बनाएं कि कोरोना संक्रमण न फैले। लोगों को जागरूक किया जाए कि अगर उनमें कोई लक्षण नजर आता है तो तुरंत जांच करवाने के लिए अस्पताल में आएं। लोग फ्लू क्लीनिक और फीवर क्लीनिक में भी जांच करवा सकते हैं। उन्होंने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए आशा व मल्टीपर्पस वर्कर्स की सहायता लेने के लिए कहा। मोबाइल वैन का दूरदराज क्षेत्रों के लोगों का सैंपल लेने के लिए इस्तेमाल करने के लिए कहा। इसके साथ ही कोराना का डाटा एकत्रित करने के लिए स्वास्थ्य निधि एप का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।

वित्त आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अटल ढुल्लू ने सलाहकार को बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रॉसीजर (एसओपी) का पालन किया जा रहा है। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में पीपीइ किट और जरूरी सामान उपलब्ध है। सलाहकार ने अधिकारियों से दूरदराज क्षेत्रों में नियमित कैंप लगाने के लिए कहा। सलाहकार ने कहा कि जम्मू कश्मीर कोरोना संक्रमण से निपटने में कई प्रदेशों से बेहतर काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी