Jammu Kashmir: कोहरे से जम्मू में चार उड़ाने रद्द, अन्य दूरी से पहुंची

शनिवार को दिन भर आसमान में छाए रहे बादलों व कोहरे का असर जम्मू में आने वाली उड़ानों पर भी पड़ा। शनिवार को दिल्ली से आने वाले दो श्रीनगर से एक व अहमदाबाद से आने वाले एक विमान सहित कुल चार उड़ानें रद्द हो गई

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:51 PM (IST)
Jammu Kashmir: कोहरे से जम्मू में चार उड़ाने रद्द, अन्य दूरी से पहुंची
शनिवार को दिन भर आसमान में छाए रहे बादलों व कोहरे का असर जम्मू में आने वाली उड़ानों पर पड़ा।

जम्मू, जागरण संवाददाता। शनिवार को दिन भर आसमान में छाए रहे बादलों व कोहरे का असर जम्मू में आने वाली उड़ानों पर भी पड़ा। शनिवार को दिल्ली से आने वाले दो, श्रीनगर से एक व अहमदाबाद से आने वाले एक विमान सहित कुल चार उड़ानें रद्द हो गई जबकि इनके अलावा जितने भी विमान जम्मू पहुंचे वे सभी अपने तय से समय से देरी में ही लैंड कर पाए।सबसे पहले शनिवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर आने वाला एलायंस एयर लाइंस का विमान रद्द हुआ।

दिल्ली से आने वाले इस विमान को कोहरे के चलते रवाना ही नहीं किया जबकि उसके बाद दिल्ली से आने वाले एयर इंडिया के विमान की उड़ान भी रद्द करनी पड़ी। इस विमान को भी सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंचना था। वहीं श्रीनगर से दोपहर 12 बजकर आने वाली स्पाइस जेट की उड़ान और अहमदाबाद से आने वाला स्पाइस जेट का विमान भी जम्मू नहीं पहुंच पाया।

इनके अलावा दिल्ली से सुबह नौ बजे आने वाला गो-एयर का विमान 4 घंटे 52 मिनट देरी पर दोपहर 1 बजकर 52 मिनट, दिल्ली से ही आने वाला एयर इंडिया का विमान सुबह 9 बजकर 25 मिनट की बजाए 1 बजकर 37 मिनट, श्रीनगर से आने वाला गो-एयर का विमान सुबह नौ बजकर 40 मिनट की बजाए दोपहर सवा दो बजे, एयर इंडिया का श्रीनगर से आने वाला विमान सुबह 9 बजकर 45 मिनट की बजाए दोपहर 3 बजकर 33 मिनट, दिल्ली से आने वाला स्पाइस जेट का विमान सुबह सवा दस बजे दाेपहर 3 बजकर 10 मिनट, दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान सुबह ग्यारह बजे की जाए दोपहर 3 बजकर 21 मिनट, इंडिगो का ही दोपहर बारह बजे आने वाला विमान दोपहर 2 बजकर 25 मिनट, श्रीनगर से आने वाला एयर इंडिया का विमान दोपहर साढ़े बारह बजे की बजाए शाम 4 बजकर 37 मिनट, बारह बजकर चालीस मिनट आने वाला गो-एयर का विमान दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर जम्मू पहुंचा। वहीं दोपहर बाद कोहरा छंटने के बाद जम्मू एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही हो सकी आैर दोपहर दो बजे के बाद आने वाले विमान कुछ समय की देरी से जम्मू पहुंचे।

chat bot
आपका साथी