Jammu: पीएचसी गाडीगढ़ को सुचरू बनाए प्रशासन, कोरोना मरीजों के लिए हो सकता है फायदेमंद

भल्ला ने कहा कि बरसों बाद भी प्रशासन इस पीएचसी को सुचारू कराने में नाकाम रही और इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। यहां पर स्थानीय लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं। जम्मू कश्मीर प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:58 AM (IST)
Jammu: पीएचसी गाडीगढ़ को सुचरू बनाए प्रशासन, कोरोना मरीजों के लिए हो सकता है फायदेमंद
कोरोना के कारण बने हालात को लेकर रमन भल्ला ने गहरी चिंता व्यक्त की।

जम्मू, जागरण संवाददाता: पूर्व मंत्री व कांग्रेस के सीनियर नेता ने गाडीगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को सुचारू नही बनाने को लेकर प्रशासन की निंदा की है। क्षेत्र का दौरा कर उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पीएचसी को आज तक सुचारू नही बनाया गया।

बरसों से भवन बनकर तैयार है मगर अंदर सुविधाएं नही। काम आज तक सुचारू नही हो पाया है। भल्ला ने कहा कि इस पीएचसी को आरंभ कराने के लिए उन्होंने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बार बार संपर्क किया और सारी कहानी बताई । लेकिन उसके बाद भी बात वहीं की वहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के कारण संकटमय हालात हैं। अगर यह अस्पताल पूरी तरह से सुचारू होता तो इसे कोविड अस्पताल में भी बदला जा सकता था।

भल्ला ने कहा कि बरसों बाद भी प्रशासन इस पीएचसी को सुचारू कराने में नाकाम रही और इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। यहां पर स्थानीय लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं। जम्मू कश्मीर प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए। उप राज्यपाल से मांग की गई कि वे इस पूरे मामले पर गौर फरमाएं और जरूरी कदम उठाएं।

वहीं कोरोना के कारण बने हालात को लेकर रमन भल्ला ने गहरी चिंता व्यक्त की। कहा कि वर्तमान सरकार विफल होती नजर आ रही है। इस समय लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाई जाएं तो वहीं आक्सीजन का पूरा बंदोबस्त किया जाना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा तो हुई मगर वैक्सीन उपलब्ध नही होने के कारण जम्मू कश्मीर के अधिकांश जिलों में यह टीकाकरण आरंभ नही हो पाया है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी