एनजीआर व जम्मू-कश्मीर बैंक एकेडमी की टीमें जीतीं

?????? ?????? ???? ?? ??? ?????? ?? ??? ?????? ??? ?????? ??? ??? ??? 5-4 ?? ????? 13??? ??????? ????? ?? ?????? ??????????? ?? ???? ??? ??? ?????? ????? ???? ?????-?????? ???? ?????? ?? ??? ?? ????? ?????? ?? ??? ?? ?????? ?? ???? ??? ??? ?????? ????? ?????? ?? ????? ????? ?????? ??????? ??? ???? ?? ???? ??? ??? ?????? ?????? ???? ?? ??? ?????? ?????? ???? ?? ??? ?????? ??? ?????? ??? ??? ??? 5-4 ?? ?????? ????? ??? ?????? ???? ?? ??? ?? ????? ???? ?????? ???? ??? ???? ??? ??? ???? ?????? ??? ?? ?? ?? ????? ?????? ???? ????????? ???? ??? ????? ??? ???? ??? ??? ????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 01:36 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
एनजीआर व जम्मू-कश्मीर बैंक एकेडमी की टीमें जीतीं
एनजीआर व जम्मू-कश्मीर बैंक एकेडमी की टीमें जीतीं

जागरण संवाददाता, जम्मू : एनजीआर फुटबॉल क्लब ने यंग रोवर्स को टाई ब्रेकर में संपन्न हुए मैच में 5-4 से हराकर 13वीं क्रिसमस गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, जम्मू-कश्मीर बैंक एकेडमी की टीम ने सैनिक कॉलोनी की टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

शनिवार को साइंस कॉलेज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में एनजीआर फुटबॉल क्लब ने यंग रोवर्स फुटबॉल क्लब को टाई ब्रेकर में संपन्न हुए मैच में 5-4 से पराजित किया। यंग रोवर्स क्लब की ओर से सक्षम, सौरभ, रिक्की, लोबी गोल करने में सफल रहे। विजेता टीम की ओर से निखिल, गगनदीप सिंह, नैनज्योत सिंह, अजय, तफाजल गोल करने में सफल रहे। दूसरे मैच में जम्मू-कश्मीर बैंक एकेडमी की टीम ने सैनिक कॉलोनी फुटबॉल क्लब को टाई ब्रेकर में संपन्न हुए मैच में 4-3 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में रफ खेल के लिए बैंक एकेडमी के रोहित और देवांश को रेड कार्ड दिखाया गया। वहीं, अभिषेक और तवीश को पीला कार्ड दिखाया गया। सुरेश गुप्ता, रिक्की कुमार, दिल बहरादुर, नितिका, रॉकी मैच रेफरी थे। शनिवार को खेले गए मैच में एनजीआर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष वरिद्र कुमार शर्मा, पूर्व एमएलसी एसएम गिल, डेविड मसही, यूसुफ डॉन, फिसटस सोत्रा, नरेंद्र गुपता, मोहन लाल, रतन लाल, मोहिद्र कलसी आदि विशेष अतिथि थे।

रविवार को शाहीन फुटबॉल क्लब और क्लाइमार्ट फुटबॉल क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा। वहीं, परम फुटबाल क्लब और स्पो‌र्ट्स सेवियर के मध्य दोपहर तीन बजे मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी