Jammu: गांधीनगर के लास्ट मोड़ इलाके में दो दुकानों में लगी आग

सैलून में रखे केमिकल पदार्थ से आग तेजी से भड़की। पुलिस का कहना है कि आग के कारण के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच की जा रही है। यह दुकान विवेक गुप्ता और उनके भाई रविकांत गुप्ता निवासी त्रिकुटा गुप्ता की हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:22 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:46 AM (IST)
Jammu: गांधीनगर के लास्ट मोड़ इलाके में दो दुकानों में लगी आग
दमकल विभाग के कर्मचारी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, जम्मू : गांधीनगर के लास्ट मोड़ इलाके में सोमवार को दिन में करीब 11 बजे एक बि¨ल्डग में चल रही जूतों और सैलून की दो दुकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पहले दुकान में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्राउंड फ्लोर में विवेक गुप्ता की जूतों की दुकान में लगी आग की लपटें काफी ऊपर उठ रही थी।

आग की लपटों से पहली मंजिल पर बने सैलून में रखे सामान ने आग पकड़ ली। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। साथ लगती दुकानदारों और साथ बसे लोगों में दहश्त फैल गई। दुकान में रखे ब्रांडेड लेदर, रबड़ के जूते जल कर राख हो गए। जूतों में लगी आग से काला धुंआ चारों ओर फैल गया, जिससे कुछ लोगों को घुटन महसूस हुई। कुछ परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाती तब तक दुकानों में रखा सामान जल कर खाक हो गया।

सैलून में रखे केमिकल पदार्थ से आग तेजी से भड़की। पुलिस का कहना है कि आग के कारण के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच की जा रही है। यह दुकान विवेक गुप्ता और उनके भाई रविकांत गुप्ता निवासी त्रिकुटा गुप्ता की हैं।

इसी बीच, शहर के बिक्रम चौक इलाके में स्थित राज्य पथ परिवहन निगम के यार्ड में उगी झाड़ियों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने इस बारे में तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी