एसएमजीएस अस्पताल की लैब में लगी आग

जागरण संवाददाता, जम्मू : संभाग के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल एसएमजीएस अस्पताल में स्थित बॉयो केमि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 03:26 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 03:26 AM (IST)
एसएमजीएस अस्पताल की लैब में लगी आग
एसएमजीएस अस्पताल की लैब में लगी आग

जागरण संवाददाता, जम्मू : संभाग के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल एसएमजीएस अस्पताल में स्थित बॉयो केमिस्ट्री लैब में आग लग गई। आग लगने से लैब में कुछ उपकरण जल गए, जिससे दिन भी लैब को बंद करना पड़ा। लैब में आने वाले मरीजों के सैंपल को जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने जीएमसी अस्पताल में भेज दिए। प्रबंधन का दावा है कि वीरवार को लैब सामान्य ढंग से काम करना शुरू कर देगी।

बुधवार सुबह दस बजे के करीब अस्पताल परिसर में बनी सबसे बड़ी बायो केमिस्ट्री लैब के अंदर से धुआं निकले लगा। आनन फानन में अस्पताल में तैनात कर्मचारी और पुलिस कर्मी घटना स्थल की और दौड़े। उन्होंने देखा कि लैब के अंदर बिजली आपूर्ति को सुचारु करने के लिए लगाए गए बिजली के ट्रांसफार्मर में से धुंधा निकल रहा था। धुंध के चलते लैब में काम करना कठिन हो रहा था और बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई थी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चूंकि इस लैब में ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में दाखिल मरीजों के खून व अन्य जांच के नमूने इसी लैब में आते हैं। सैंपल को जांच के लिए जीएमसी अस्पताल में भेजने का फैसला लिया गया। हालांकि लैब में कामकाज को बहाल करने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। जीएमसी अस्पताल की ¨प्रसिपल सुनंदा रैना ने बताया कि बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने के लिए लैब का कामकाज प्रभावित हुआ है। मरम्मत को पूरा कर वीरवार से लैब में काम सामान्य दिनों की तरह हीं चलेगा। एसएमजीएस में तैनात अधिकारियों को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी