Jammu Kashmir: सैनिक कालोनी में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, पुलिस ने किया मामला दर्ज

शहर से लगते सैनिक कालोनी इलाके में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से वहां काफी नुकसान हुआ। यह दुकान अजीत एंटरप्राइजेज नाम की है जिसका मालिक राकेश चाैधरी है।आग लगने की यह घटना सोमवार सुबह पेश आई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:29 PM (IST)
Jammu Kashmir: सैनिक कालोनी में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, पुलिस ने किया मामला दर्ज
यह दुकान अजीत एंटरप्राइजेज नाम की है जिसका मालिक राकेश चाैधरी है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर से लगते सैनिक कालोनी इलाके में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से वहां काफी नुकसान हुआ। यह दुकान अजीत एंटरप्राइजेज नाम की है जिसका मालिक राकेश चाैधरी है।आग लगने की यह घटना सोमवार सुबह पेश आई।

अजीत एंटरप्राइजेज नाम से चलने वाली यह दुकान दो मंजिला है और उसकी ऊपरी मंजिल से अचानक आग की लपटें उठना शुरू हो गई। जिस समय दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी, उस समय दुकान बंद थी जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने दुकान के मालिक को इस बारे सूचित कर दिया। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी लोगों ने सूचित कर दिया और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग लगी होने के चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों को लिफ्ट वाली गाड़ी का इस्तेमाल करना और लिफ्ट पर चढ़कर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पानी की बौछार कर उसे काबू में किया। इस मामले में गनीमत यह रही कि आग दुकान की ऊपरी मंजिल में लगी और उसके साथ एक तरफ बनी दो दुकानें सिंगल थीं जबकि दूसरी तरफ खाली जगह थी जिस कारण आग आगे नहीं बढ़ पाई। दुकान की ऊपरी मंजिल में हार्डवेयर के सामान की गोदाम बनाया गया जिसे काफी नुकसान पहुंचा। वहीं आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। अभी इस मामले को लेकर शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी