भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कश्मीर कार्यालय में लगी आग, रिकार्ड क्षतिग्रस्त

आग के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। इस सिलसिले में एक मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 02:04 PM (IST)
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कश्मीर कार्यालय में लगी आग, रिकार्ड क्षतिग्रस्त
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कश्मीर कार्यालय में लगी आग, रिकार्ड क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सक्रिय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कश्मीर कार्यालय शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थिति में लगी आग में क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल, पुलिस ने इस संदर्भ में एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जिसे एसीबी भी कहते हैं, का कश्मीर प्रांत का मुख्यालय टंकीपोरा स्थित ओल्ड सेक्रीटेरिएट परिसर में स्थित है। आग आज सुबह ही इस इमारत में लग गई। आग की लपटों को देखते ही परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, सीआरपीएफ और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, कार्यालय का एक बड़ा हिस्सा और उसमें रखा रिकार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। उन्होंने आग के लिए किसी की साजिश की आशंका पर कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

chat bot
आपका साथी