जेडीए भूमि को बेचने वाले भू-माफिया और राजस्व अधिकारियों पर मामला दर्ज

जेडीए की भूमि फर्जी तरीके से बेचने को लेकर भूमाफिया और राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:21 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:21 AM (IST)
जेडीए भूमि को बेचने वाले भू-माफिया और राजस्व अधिकारियों पर मामला दर्ज
जेडीए भूमि को बेचने वाले भू-माफिया और राजस्व अधिकारियों पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, जम्मू : क्राइम ब्रांच जम्मू ने पलौड़ा इलाके में जेडीए की दो कनाल भूमि को धोखाधड़ी का बेचने के आरोप में राजस्व अधिकारियों व भू-माफिया पर मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान शाम सिंह निवासी पेमपोश कालोनी जानीपुर, सुजान सिंह निवासी बाहू फोर्ट के अलावा तीन राजस्व अधिकारी पलौड़ा हल्के के पूर्व पटवारी मकबूल हुसैन, पूर्व नायब तहसीलदार और पूर्व तहसीलदार के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच थाने में सेना के कर्नल मोहन गंडोत्रा निवासी सुरक्षा विहार, पलौड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई की। उसके पिता ने शाम सिंह से दो कनाल भूमि को खरीदा था। इस भूमि की पावर आफ अटार्नी सुजान सिंह के नाम पर थी। दो सेल डीड के जरिये उन्होंने इस भूमि को खरीदा था। शिकायत कर्ता ने जब भूमि का कब्जा करना शुरू किया तो जेडीए अधिकारी वहां आ गए और उक्त भूमि को अपना बताया। भूमि के दस्तावेजों की जांच के दौरान यह पता चला कि उक्त भूमि जेडीए के नाम पर है। राजस्व विभाग के रिकार्ड को जब्त कर सीज कर वहां से सबूत जुटा लिए।

chat bot
आपका साथी