गुलाब गाथा से दर्शाया गौरवशाली डोगरा इतिहास

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू में डोगरा शासन की नींव रख उसकी सरहदों को कश्मीर, स्कर्दू व बाल्टिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:09 AM (IST)
गुलाब गाथा से दर्शाया गौरवशाली डोगरा इतिहास
गुलाब गाथा से दर्शाया गौरवशाली डोगरा इतिहास

जागरण संवाददाता, जम्मू :

जम्मू में डोगरा शासन की नींव रख उसकी सरहदों को कश्मीर, स्कर्दू व बाल्टिस्तान-गिलगिट तक पहुंचाने वाले डोगरा महाराजा गुलाब सिंह की 227वीं जयंती के उपलक्ष्य में नटरंग की ओर से पद्मश्री बलवंत ठाकुर के निर्देशन में बनी फिल्म गुलाब गाथा के अभिनव थियेटर में तीन शो दर्शाए गए। करवाचौथ को देखते हुए महिलाओं के लिए विशेष शो का आयोजन किया गया था। हालांकि यातायात बंद होने के कारण इस शो में दूसरे शो के मुकाबले उपस्थिति कम रही।

फिल्म में दर्शाया गया कि कैसे गुलाब सिंह एक सैनिक से राजा बन गए। उनके खिलाफ लाहौर दरबार में किस तरह की राजनीति और साजिश हुई। फिल्म में भाग लेने वाले सभी कलाकारों का अभिनय सराहनीय रहा। फिल्म देखने मॉडल एकेडमी, एनसीसी कैडेट और दूसरे कई लोग पहुंचे हुए थे।

फिल्म का सबसे उल्लेखनीय हिस्सा उन स्थानीय कलाकारों द्वारा गतिशील अभिनय है, जिन्होंने अपने अत्यधिक पेशेवर प्रदर्शन के साथ स्क्रीन पर एक जादू बनाया है। सुनील कुमार पलवल एफटीआइइइ से एक मेधावी पास और लोकप्रिय टीवी, फिल्म अभिनेता ने महाराजा गुलाब सिंह के जीवन के विभिन्न रंगों को चित्रित करने में बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म में गौरी ठाकुर द्वारा निभाई गई भूमिका सराहनीय रही। सराहनीय रही कलाकारों की भूमिका

अरविद आनंद, मदन रंगीला, सुधीर जम्वाल, सुरेश कुमार, जनक खजूरिया, अनिल टिक्कू, संजीव गुप्ता, नीरज कांत, विजय भट, सुभाष जम्वाल, सुमित शर्मा, गौरव जम्वाल, राहुल शर्मा, आफताब सिंह चौहान, मीरा तपस्वी, आरुषि ठाकुर राणा, बृजेश अवतार शर्मा, ललित शर्मा, अमन शर्मा, अक्षय राजदन, कनव शर्मा, जतिन शर्मा, सुमित रैना, नरेश कुमार, उदित सागर, सुशांत सिंह चाढ़क वांशुका गुप्ता, संकेत भगत और शिवम शर्मा ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया।

बलवंत ठाकुर की रचनात्मक टीम में मलूप सिंह, कार्यकारी निर्माता, संजय कुमार, कैमरामैन, नीरज बडयाल, संपादन, मोहम्मद यासीन प्रोडक्शन कंट्रोलर थे। मेकअप कमल शर्मा ने किया। आरुषि ठाकुर प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर, प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। नटरंग संयोजक मोहम्मद यासीन ने बताया कि इसी श्रृंखला में फिल्म एसपीएमआर कालेज ऑफ कॉमर्स, गवर्नमेंट महिला कालेज परेड, आइआइटी जम्मू , केसी इंटरनेशनल स्कूल आदि संस्थानों में दर्शाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी