गैरहाजिर पंद्रह डॉक्टर नौकरी से बर्खास्त

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कई वर्षो से गैर हाजिर चले आ रहे पंद्रह डॉक्टरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी डॉक्टरों को कई बार नोटिस जारी किए गए लेकिन वे ड्यूटी ज्वाइन नहीं किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:58 AM (IST)
गैरहाजिर पंद्रह डॉक्टर नौकरी से बर्खास्त
गैरहाजिर पंद्रह डॉक्टर नौकरी से बर्खास्त

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कई वर्षो से गैर हाजिर चले आ रहे पंद्रह डॉक्टरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी डॉक्टरों को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वे ड्यूटी ज्वाइन नहीं किए। जिन डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है, उनमें बाल रोग में कंसल्टेंट डॉ. सुशील शर्मा , डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. रवींद्र सिंह, डॉ. जहांगीर अहमद, डॉ. बुखारी, डॉ. राकेश भट, डॉ. दीपक भारती, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. मेहराज अहमद, डॉ. अनिल कुमार परिहार, डॉ. गगनदीप सिंह और डॉ. अनुपमा बबोरिया शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल ढुल्लू की तरफ जारी आदेश में कहा गया है कि कुल 22 डॉक्टर, जिनमें तीन कंसल्टेंट और 19 मेडिकल आफिसर शामिल हैं, को गैर हाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। स्वास्थ्य निदेशक जम्मू की ओर से जारी नोटिस के बाद भी कुछ डॉक्टरों ने जवाब भी नहीं दिया था। मेडिकल कॉलेज जम्मू और सहायक अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारी अमित शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद इन 15 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी